स्टॉक बाजार में सबसे बड़ा घोटाला हुआ,जेपीसी गठित हो – राहुल गाँधी
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लगाए गए ‘शेयर बाजार घोटाले’ के आरोप को लेकर पलटवार किया है। भाजपा नेता पीयूष गोयल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राहुल गांधी अभी भी लोकसभा चुनाव में हार से उबर नहीं पाए हैं। अब वह बाजार के निवेशकों को गुमराह करने की साजिश कर रहे हैं। आज भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।
पीयूष गोयल ने कहा, “राहुल गांधी निवेशकों को गुमराह करने की साजिश रच रहे हैं, जबकि प्रधानमंत्री मोदी भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए काम कर रहे हैं। देश का बाजार पूंजीकरण संप्रग शासन में 67 लाख करोड़ रुपये था, जो बढ़कर 415 लाख करोड़ रुपये हो चुका है, इससे घरेलू, खुदरा निवेशकों को सबसे ज्यादा लाभ हुआ।”
गोयल ने आगे कहा कि म्यूचुअल फंड उद्योग का आकार वर्ष 2014 में 10 लाख करोड़ रुपये था, जो अब 56 लाख करोड़ रुपये हो चुका है, इससे घरेलू निवेशक ही लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल के बाद विदेशी निवेशकों ने ऊंचे भाव पर शेयर खरीदे, जबकि भारतीय निवेशकों ने शेयर बेचकर मुनाफा कमाया।
पीयूष गोयल ने कहा कि राहुल गांधी जिस 30 लाख करोड़ रुपये की बात कर रहे हैं, वह मूल्यांकन से संबंधित है, यह कागजों पर निवेश मूल्य घटने की बात है और इसका कारोबार से कोई लेना-देना नहीं है, वह इस बात को नहीं समझते हैं। भाजपा नेता पीयूष गोयल ने शेयर बाजार में कथित ‘घोटाले’ की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की राहुल गांधी की मांग पर कहा कि यह निराधार है।
गोयल ने भाजपा सरकार के तहत शेयर बाजार में बड़ी वृद्धि का हवाला देते हुए कहा कि खुदरा और घरेलू निवेशकों को सबसे अधिक फायदा हुआ। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि राहुल गांधी को निवेशकों के डर के बारे में चिंतित होना चाहिए, क्योंकि जब कांग्रेस उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर रही थी तब बाजार दुर्घटना का शिकार हो गया था। अब, लोगों को भरोसा है कि मोदी सरकार वापस आ रही है, बाजार स्थिर हो गया है और अपनी पिछली ऊंचाई को फिर से हासिल कर रहा है।”
गोयल ने कहा कि व्यापार मूल्य लगभग 6,840 करोड़ रुपये था और जब कांग्रेस को चार जून को लोकसभा चुनाव परिणाम के दिन सीटों में बढ़त मिलती देखी गई, तो यह गिर गई। मंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि सरकार द्वारा सुधार की जो कल्पना की गई है, वह जारी रहेंगे और देश उज्ज्वल भविष्य के लिए तैयार है। गोयल ने कहा, ”हमें खुशी है कि हमारे सहयोगी प्रगतिशील हैं और सुधारों का समर्थन करते हैं। वे जानते हैं कि भारत के लोगों के लिए क्या अच्छा है और मोदी सरकार देश को नई ऊंचाइयों पर ले गई है।”
- यह भी पढ़े………….
- क्या आलाकमान दिल्ली में बैठ कर बंगाल में पार्टी को चलाता रहा?
- 2024 के चुनाव में मंडल ने कमंडल को कैसे दे दी शिकस्त?