डॉ बीआर अम्बेडकर परिगणित जाति कल्याण संघ के बाबा साहब की जयंती धूमधाम से मनाई गयी  

डॉ बीआर अम्बेडकर परिगणित जाति कल्याण संघ के बाबा साहब की जयंती धूमधाम से मनाई गयी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

भारत रत्न संविधान निर्माता बाबासाहब डॉ भीम राव अम्बेडकर की 131वीं जयंती गुरुवार को अम्बेडकर स्मारक स्थल पर धूमधाम से मनायी गयी. डॉ बी आर अम्बेडकर परिगणित जाति कल्याण संघ के तत्वावधान में आयोजित जयंती समारोह में नीले रंग का बोलबाला रहा.

मुख्य समारोह में महामना बोधिसत्व बाबासाहब के अनुयायियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. उनके चाहने वालों में उन्हें पूरी आत्मीयता से पुष्पमाल पहना सम्मानित करने की होड़ लग गयी. देखते ही देखते पूरा वातावरण भीममय हो गया. बाबासाहब अमर रहे और जय भीम के गगनभेदी नारों से पूरा स्थल गूँज उठा. इसके पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया.

इस बीच फूले अम्बेडकरी मिशन को पूरा करने का संकल्प लिया गया. अजीत कुमार माँझी की अध्यक्षता में आयोजित समरोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बाबासाहब के विचारों को साझा किया और उनके सपने को पूरा करने के उद्देश्य से उनके बताए रास्तों पर चलने की बातें कही.

कई वक्ताओं ने बाबासाहब के मूल मंत्र ‘शिक्षित बनो, संघर्ष करो और संगठित हो’ को एक सूत्रवाक्य की तरह रट उसपर अमल करने का आह्वान किया. इस मौके पर भारतीय विद्यार्थी मोर्चा की तरफ से गणमान्य व्यक्तियों को सम्मनित भी किया गया.

मोर्चा के महासचिव चंद्रप्रकाश राम अध्यक्ष दीपू कुमार माँझी आदि ने अंगवस्त्र व बुके प्रदान कर सम्मनित किया. कार्यक्रम को जिप अभियंता डी एन दत्ता, भगवान राम, ईश्वर राम, व्यास माँझी,सिकंदर राम, लक्ष्मण राम, अजय माँझी, चंद्रमा मांझी, जिलानी मोबिन बालमुकुन्द चौहान, सत्यप्रकाश यादव, डॉ लालबाबू यादव,डॉ मेराज आलम, चन्द्रशेखर कुमार, ममता कुमारी, मंजू मानस, नजमुल्ला खान, दिनेशचंद्र, अमर राय, आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम की सफलता में शैलेन्द्र राम, विनोद राजा व सत्यप्रकाश मांझी का अविस्मरणीय योगदान रहा.”

इस अवसर पर अनिल दास, हवलदार माँझी, संगीता कुमारी, रेखा देवी, अनन्या, सुनीता कुमारी, कुसुम देवी, अखिलेश कुमार, विक्की बैठा, अरविंद पासवान, संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे. जयंती समारोह का संचालन अधिवक्ता अनिल कुमार माँझी ने की जबकि धन्यवाद ज्ञापन अजित कुमार माँझी ने दिया.

यह भी पढ़े

 सिधवलिया में धूममधाम से मनायी गयी  बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती

सीवान के भटसिधवलिया की खबरें -गाड़ी का भाड़ा मांगे जाने पर दुकानदार ने गाड़ी चालक के साथ किया मारपीट वलिया में बाबा साहेब की जयंती धूमधाम से मनाई गई

14 अप्रैल ? डॉ भीमराव अंबेडकर  जयंती पर विशेष

एसटीएफ की टीम ने अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की

‘बरतिया नेवान करिहे’ में Ritesh Pandey ने महिमा सिंह संग उड़ाया गर्दा- देखिए वीडियो 

Leave a Reply

error: Content is protected !!