भारत रत्न संबिधान के शिल्पकार बाबा साहब की जयंती मनाई गई
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार)
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के बिभिन्न संस्थान निजी सरकारी स्कूलों में धूमधाम संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर जी की 131वी जयंती मनाई गई।अमनौर अगुआंन,अमनौर हाता, लखना गांव,तरवार,मदरौली,पकड़ी में बाबा साहब के तैल चित्रो पर पुष्पांजलि अर्पित कर भाव भीनी श्रद्धांजलि दी गई।राजद के जिला अध्यक्ष सुनील राय, दलित नेता अर्जुन राम,पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय डॉ राकेश राम,राजेन्द्र राम,शिव पूजन राम,कुलदीप महासेठ,आदि ने कहा कि संबिधान निर्माता बाबा भारत रत्न बाबा साहब भारत की आजादी की लड़ाई में ना सिर्फ एक अहम भूमिका निभाई,सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए संबिधान निर्माण किया।जिस वजह से आज सभी वर्ग के लोगो को सामान्य हम मिल रहा।ये समाज सुधारक,व कानूनविद थे।
यह भी पढ़े
देखते ही देखते करेंट के संपर्क में आकर राख में तब्दील हो गया 70 बोझा गेहूं
पीएम मोदी के साथ बैठक में हुआ फैसला,टाली गई सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं, 10वीं के एग्जाम रद्द
श्रद्वालुओं ने देवी-देवताओं की 108 मूर्तियों का किया विसर्जन
अंकिता का बिहार पुलिस कांस्टेबल में हुआ चयन , परिजनों में उत्साह