भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती धूमधाम एवं हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मनी 

* भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती धूमधाम एवं हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मनी
* मालवीय चौक स्थित मालवीय प्रतिमा पर सुबह से ही चहल पहल के बीच माल्यार्पण एवम संगोष्टी का हुआ  श्रीनारद मीडिया,डॉ विजय कुमार पाण्डेय, सीवान (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

 


भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती आज पूर्वाह्न वैदिक मंत्रोच्चार व दीपप्रज्वलन के साथ मनायी गयी।सदर विधायक एवम बिहार विधानसभा सभा के पूर्व अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी एवम दरौंदा विधान सभा क्षेत्र के भाजपा के विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ,मालवीय जयंती आयोजन समिति के अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता सुभाष्कर पाण्डेय एवम महिला नेत्री श्रीमती लीलावती गिरी तथा नप के पूर्व चेयरमैन अनुराधा गुप्ता सहित उपस्थित दर्जनों गणमान्य अतिथियों ने मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर महामना के प्रति अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।तत्पश्चात मालवीय जयंती आयोजन समिति एवम बीएचयू छात्र परिषद के तत्वावधान में मालवीय पार्क में संगोष्ठी का आयोजन मुख्य अतिथि अवध बिहारी चौधरी की अध्यक्षता में हुई ।

कार्यक्रम में विधायक कर्णजीत सिंह ने मालवीय पार्क को विकसित करने के लिए हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया।मुख्य अतिथि श्री चौधरी ने संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि मालवीय जी विपरीत परिस्थितियों में एक ऐसे आदर्श शैक्षणिक संस्थान का निर्माण किया।जो सामाजिक सौहाद्र एवम हमारी संस्कृति को सदियों तक संरक्षित रखने का संदेश देता रहेगा।उन्होंने युवा पीढ़ी के को मालवीय जी के पद चिन्हों पर चलने का संदेश दिया।इस अवसर पर उन्होंने आयोजन समिति के मांग पर विधायक निधि से मालवीय द्वार का निर्माण अविलम्ब कराने का आश्वासन दिया।

संगोष्ठी को पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव , पूर्व विधान पार्षद सह जिला सहकारिता बैंक के अध्यक्ष मनोज सिंह ,वार्ड पार्षद इंतेखाब अहमद ,योगेंद्र सिंह, अभिषेक सिंह ,आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के शासी निकाय के संरक्षक सह पूर्व प्राचार्य प्रजापति त्रिपाठी एवम महिला नेत्री श्रीमति लीलावती गिरी ,प्रोफेसर अशोक प्रियम्बद,एवम गणेश दत्त पाठक ने सम्बोधित किया।कार्यक्रम में वैद्य वीरेंद्र उपाध्याय, अनिल दुबे, मनोज पाण्डेय, अधिवक्ता ब्रजमोहन रस्तोगी अधिवक्ता राजीव रंजन राजू अधिवक्ता अरुण राय,शेषनाथ मिश्रा, डॉ पुनीत पाण्डेय अधिवक्ता मनोज सिन्हा, सुनील कुमार तिवारी , बीजेपी के जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय

,पूर्व जिलाध्यक्ष एवम बीजेपी नेता प्रोफेसर अभिमन्यु कुमार सिंहजदयू नेता अजय सिंह, शर्मानंद राम, जदयू के युवा नेता विकाश कुमार सिंह उर्फ जिशु, उपेंद्र दुबे ,प्रोफेसर उपेंद्र पर्वत, एवम अर्जुन चौधरी तथा तन्नूजी सहित सैकड़ों गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण किया तथा संगोष्ठी में शामिल रहे। कार्यक्रम के अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता सुभष्कर पाण्डेय ने अपने।

अध्यक्षीय उदबोधन में मालवीय जी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने की युवा पीढ़ी से अपील की ।कार्यक्रम के अंत धन्यवाद ज्ञापन आयोजन समिति के सचिव सेवा निवृत्त डीएसपी वीरेंद्र नाथ तिवारी तथा संचालन आयोजन समिति के सह सचिव अधिवक्ता डॉ विजय कुमार पाण्डेय ने किया।

यह भी पढ़े

विधानसभा जन संवाद सह कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए सैकड़ों कार्यकर्ता

सिधवलिया की खबरें :  झोपड़ीनुमा घर मे आग लगने से लगभग डेढ़ लाख की सम्पत्ति जलकर राख 

मशरक की खबरें :  भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की 100 वीं जयंती मनाई गई

भारतीय जनमानस के लिए आज का दिन सुशासन का अटल दिवस है- नरेंद्र मोदी

रघुनाथपुर में अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर की गई पुष्पांजलि

Leave a Reply

error: Content is protected !!