सीवान के महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर में डॉ सर्व पल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनाई गयी |
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजय हाता सीवान में डॉ सर्व पल्ली राधाकृष्णन की जयंती धूमधाम से मनाई गयी | विद्यालय की बाल भारती , किशोर भारती , तरुण भारती तथा कन्या भारती जो छात्रों की संसद है के द्वारा इसका आयोजन किया गया| इस अवसर पर प्राचार्य वाणी कान्त झा ने दीप प्रज्वलन एवं डॉ सर्व पल्ली राधा-कृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया |
कार्यक्रम में अनेक भैया बहनों ने डॉ सर्व पल्ली राधा-कृष्णन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार पूर्वक चर्चा की| इनमे अमन कुमार द्विवेदी ,मनीष कुमार तिवारी, प्रिन्स कुमार एवं अनन्या तिवारी आदि ने अपने विचार व्यक्त किये | इस अवसर पर प्राचार्य वाणी कान्त झा ने डॉ सर्व पल्ली राधा-कृष्णन के शिक्षा क्षेत्र में योगदान एवं उनके कार्यों को याद किया तथा भैया बहनों को उनसे प्रेणना लेने की आवश्यकता बताई |
छात्र भारती के संयोजक डॉ आशुतोष कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया | इस अवसर पर मंगलदेव राय , मुरली मनोहर मिश्र , सुधा पाण्डेय , अखिलेश श्रीवास्तव आदि सभी आचार्य उपस्थित थे|
- यह भी पढ़े……
- कोविड-19 से मृत 27 व्यक्तियों के परिजनों के बीच 4-4 लाख का अनुग्रह अनुदान की राशि का वितरण
- सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल में एक मिनट में 360 लीटर का ऑक्सजीन का होगा उत्पादन: डीएम
- अगले 5 साल में नए टाउनशिप और नए इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनेंगे,कैसे?
- युवाओं की टीकाकरण में शत-प्रतिशत भागीदारी से कोरोना पर वार होगा असरदार