प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई गई.
प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया याद.
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की 138वीं जयन्ती राजेंद्र स्मारक ट्रस्ट के तत्वावधान में नगरपालिका चौक पर समारोहपूर्वक मनाई गई. सबसे पहले सारण के अपर समाहर्ता डॉ गगन, एसपी संतोष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह तथा राजेंद्र स्मारक ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह सहित विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने डॉ प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
इस अवसर पर एडीएम डॉ गगन ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद सादगी एवं सदाचार की प्रतिमूर्ति थे. एसपी संतोष कुमार ने डॉ राजेंद्र प्रसाद को स्वाधीनता संग्राम का पुरोधा तथा प्रतिभा का धनी व्यक्ति बताया. एसडीओ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि डॉ राजेंद्र बाबू का आदर्श आज भी प्रासंगिक है. ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि राजेंद्र बाबू की जीवनी पर प्रकाश डालना तभी सम्भव हो सकता है जब सोने का कलम तथा मधु का स्याही हो.
पुष्प अर्पित करने वालों में डीसीएलआर पुष्पेश कुमार, डीआरडीए निदेशक बलदेव चौधरी, डीएम के ओएसडी रजनीश कुमार राय, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल, कोषागार पदाधिकारी कुमार विजय प्रताप, जिला पंचायत राज पदाधिकारी राजू कुमार, डॉ जय राम सिंह, बैद्यनाथ प्रसाद सिंह विकल, डॉ शंकर चौधुरी, रामस्वरूप राय, प्रमोद शंकर सिंह, सुरेश कुमार यादव, कन्हैया गिरी, मालिक यादव, लालबाबू गिरी, अरुण कुमार सिंह, फिरोज एकबाल, जाकिर हुसैन, संदीप रौशन, जावेद अख्तर,फैसल अन्वर, अनिल श्रीवास्तव ओम प्रकाश शर्मा, कन्हैया मिश्रा, नौशाद, अजीत कुमार, अफरोज इत्यादि प्रमुख रहे.
यह भी पढ़े
सिधवलिया में फरवरी से शुरू होगा रेक प्वाइंट का निर्माण
समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मिले आवश्यक दिशा-निर्देश
धूम धाम के साथ देशरत्न डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद की जयंती मनाई गई
मशरक की खबरें : सारण एसपी ने थान का किया औचक निरीक्षण