सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजन को आपदा विभाग से चेक देने के बाद भी राशि नहीं मिलने पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
भाजयुमो जिलाध्यक्ष चन्द्रविजय प्रकाश उर्फ हैप्पी यादव आज सीवान के जिला अधिकारी महोदय से फोन पर वार्ता कर अपनें संसदीय क्षेत्र सीवान के चार पीडित परिवार जिनकी आपदा विभाग से स्वीकृत राशि पिछले कई महीनों से नहीं मिल रही है। उनकी पूरी विस्तृत जानकारी सहित जिला अधिकारी महोदय को पत्रक के माध्यम से लंबित आपदा विभाग राशि से अवगत कराये। जिला अधिकारी महोदय ने
आश्वासन दिया बहुत जल्द राशि पीडित परिवार को दिया जायेगा। हैप्पी यादव ने बताया कि भाजयुमो पूर्व मंत्री स्व.रमन कुमार पिता पवन कुमार सिंह निवासी बगाही,महराजगंज और ग्राम श्रीकलपुर निवासी स्व.शिवम तिवारी,ग्राम तेनुआ मोड़ निवासी स्व.विशाल कुमार सड़क दुर्घटना मे देहांत के बाद आपदा विभाग से चैक के बाद भी अभी तक राशि नहीं मिलने पर जिला अधिकारी महोदय ने सभी दस्तावेज के जाँच बाद तुरंत राशि दिलाने का आश्वासन दिये। हैप्पी यादव ने पीडित परिवार से बातकर जिला अधिकारी महोदय से हुई वार्तालाप से अवगत कराया और विश्वास जताया की जिला अधिकारी महोदय बहुत जल्द आपकी लंबित राशि स्वीकृति प्रदान करेंगे।
यह भी पढ़े
अवकाशप्राप्त बैंककर्मी को दी गयी भावभीनी विदाई
कोरोना से जंग हार गये पानापुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोस्वामी
टीवी एंकर रोहित सरदाना के निधन से मीडिया जगत में शोक की लहर
सीएम योगी ने 15 दिन में कोरोना को हराया, जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर सभी को धन्यवाद कहा
तंगहाली में जी रहे हैं‘श्री कृष्णा’ के ‘भीष्म पितामाह’
वोट डालकर ही मरूंगा कहने वाले बुजुर्ग की बैलेट पर मोहर मारते ही थम गयी सांसें