प्रखंड प्रमुख ने किया स्वास्थ्य उपकेंद्र का विधिवत उद्घाटन, क्षेत्रवासियों में खुशी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड की बहादरपुर पंचायत के बहादुरपुर बाजार में हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र का उद्घाटन बड़हरिया प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार,डॉ अशरफ अली,डॉ शाहनवाज आलम, हेल्थ मनैजर महताब अनवर आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस स्वास्थ्य उपकेंद्र के उद्घाटन होने से क्षेत्रवासियों में काफी ख़ुशियां देखने को मिली।
इस मौके प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून ने कहा कि क्षेत्र में हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र खुल जाने से आसपास के गावों के लोगों का इलाज अब आसानी से होगा। ग्रामीण अंचल में चिकित्सा की बेहतरी से समाज के कमजोर तबके को लाभ मिलेगा।
वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार ने कहा कि यहां हमेशा चिकित्सा सेवा बहाल रहेगी,जिससे मरीज को दूर तक भटकना नहीं पड़ेगा। इसके अलावा यहां दवा की उपलब्धता और मरीजों की जांच की व्यवस्था भी रहेगी।डॉ अशरफ अली ने कहा कि आम आदमी के जीवन में शिक्षा और चिकित्सा की नितांत आवश्यकता है।
इसीसे गांवों की तकदीर और तस्वीर बदलेगी।बीडीसी सदस्य समीउल्लाह अंसारी उर्फ छोटे ने स्वास्थ्य उपकेंद्र के संचालित होने का श्रेय प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून और चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात को देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में कोई उपस्वस्थ्य केंद्र नहीं था। अब स्वास्थ्य उपकेंद्र खुलने से बहादुरपुर, उसरी, इंदौली, डुमरी, रघुनाथपुर, विशम्भरपुर सहित दर्जनों गावों के गरीब लोगों को इलाज कराने के लिए इधर उधर भटकाना नहीं पड़ेगा।
सभी का इलाज आसानी से हो सकेगा।इस मौके पर केंद्र के परिसर में छायादार पौधे लगाए गए। मौके पर जिला पार्षद सदस्य विनोद सिंह, एकाउंटेट सुभाषचंद्र महतो, मुखियापति जीवनारायण यादव,मुखिया संजय कुशवाहा, मुखियापति डॉ नौशाद आलम, मुन्ना गुप्ता, फैयाज अहमद, आसिफ अली उर्फ भूटेली बाबू, जीवन कुमार, जीतेंद्र कुमार, नजीबुल्लाह अंसारी, लालचंद यादव, लुकमान अंसारी, दीना साह,नूरशाद अहमद,नेयाज अहमद, अनीस अहमद, फारूक अहमद सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।
यह भी पढ़े
सुपरटेक के दोनों टावरों को ध्वस्त करने पर निकले मलवे का क्या होगा?
बिहार में कान का इलाज कराने गयी युवती को कटवाना पड़ा हाथ,क्यों?
बिहार में लड़की के कपड़े उतरवाए,न्यूड फोटो खींची
बिहार में बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को दिया अंजाम