प्रखण्ड मुखिय संघ ने थानाअध्यक्ष व आवास पर्यवेक्षक के बिरुद्ध खोला मोर्चा, डीएम से लिखित शिकायत कर करवाई की मांग किया
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
पीएम आवास योजना के जीरो टॉल करने गए सहायक व पर्यवेक्षक के साथ मारपीट के मामला अब राजनीति रूप लेना शुरू हो गया है।गुरुवार को मारपीट के मामले में चार लोगों के बिरुद्ध आवास सहायक ने थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी,जिसके बिरुद्ध प्रखण्ड के मुखिया संघ ने थाना अध्यक्ष व आवास सहायक के बिरुद्ध मोर्चा खोल दिया।
मुखिया संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष निर्मला सिंह ने जिला धिकारी के पास एक लिखित शिकायत कर थाना अध्यक्ष व आवास सहायक व पर्यवेक्षक के बिरुद्ध लिखित शिकायत किया है।इनका आरोप है कि शेखपुरा पंचायत में आवास पर्यवेक्षक व सहायक द्वारा पीएम आवास योजना के नाम पर अबैध राशि का वसूली किया जा रहा था,मुखिया के समर्थकों ने इसका विरोध किया,जिसके बदले में गलत तरीके से आवस सहायक ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दिया है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि सभी मुखिया इस मामले में थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी से मिलने थाना पहुँचे, जहा थाना अध्यक्ष आक्रमक होकर मुखिया प्रतिनिधि से अभद्र ब्यवहार करते हुए कहा कि आप यहां से भाग जाइये अन्यथा सब मुखिया गिरी छोरा देने का धमकी दिया,इन्हने कहा कि थाना अध्यक्ष तनाशह व राजनीति से प्रेरित है।
जनप्रतिनिधियों के सम्मान नही करते है।जांच कर करवाई करने की बात कही,साथ ही इन्हने कहा कि इस मामले में करवाई नही की जाती है तो प्रखण्ड के मुखिया 30 जुलाई को इनके बिरुद्ध प्रदर्शन करने की बात कहीा
यह भी पढ़े
छपरा कचहरी आरपीएफ ने आजादी के अमृत महोत्सव पर किये विविधि कार्यक्रम
बीडीओ ने अमनौर कल्यान के पीएम आवास योजना का किया निरीक्षण
राष्ट्रीय नेत्रियों ने बीजेपी नेताओं से किया सीधा संवाद