प्रखंड कार्यालय बना रणक्षेत्र, मुखिया ने कर्मी की कर दी पिटाई.
वन विभाग के कई ठिकानों पर EOU के छापे, आय से अधिक संपत्ति का मामला
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
मुजफ्फरपुर. जिले का मोतिपुर प्रखंड कार्यालय मंगलवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल कामय हो गया. बता दे कि आज मोतीपुर प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी (वीडीओ) द्वारा विशेष पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई गई थी. इतने में ही किसी बात को लेकर स्थानीय पंचायत सचिव और हरदी पंचायत के मुखिया के बीच दो दो हाथ होने लगा.
मुखिया की गिरफ्तारी तक प्रखंड में काम न करने का लिया गया निर्णय
मुखिया और सरकारी कर्मी पंचायत सचिव के बीच मामला इतना बढ़ गया कि मुखिया ने कर्मचारियों और अधिकारियों को भी गाली-गलौज करने के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट भी किया . हालांकि वहां उपस्थित लोगों ने बीच-बचाव किया. लेकिन स्थानीय मोतीपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी के साथ-साथ सभी कर्मियों ने मुखिया जी की गिरफ्तारी तक कार्यालय परिसर में किसी तरह का कार्य न करने का निर्णय लिया.
अंचलाधिकारी ने कहा-इस परिस्थिति में काम करना संभव नहीं
अंचलाधिकारी अरविंद कुमार अजीत ने कहा कि इस परिस्थिति में कार्यालय में काम करना संभव नहीं है. जिसे मन करता है आकर किसी भी कर्मी को मारपीट करने लगता है. प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने भी यह साफ कहा कि जिस तरह से जानलेवा हमला किया गया है इस स्थिति में कार्य करना काफी कठिन है. कानून समत कार्रवाई होगी, लेकिन जब तक मारपीट करने वाले मुखिया की गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक के लिए सभी कर्मियों को अपना पेन डाउन कर काम का बहिष्कार करना है.ऐसे में कहा जा सकता है कि जन प्रतिनिधियों और सरकारी कर्मियों की लड़ाई मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में सभी कार्यों को पूर्ण रूपेण बाधित कर दिया.
#वन विभाग के कई ठिकानों पर EOU के छापे, आय से अधिक संपत्ति का मामला
भ्रष्टाचार को लेकर बिहार में आर्थिक अपराध शाखा की कार्रवाई बदस्तूर जारी है. भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर आगे बढ़ते हुए मंगलवार की सुबह एक और धनकुबेर अधिकारी के ऊपर शिकंजा कसा है. आर्थिक अपराध इकाई ने वन विभाग के एक अधिकारी के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की है.
कई ठिकानों पर छोपमारी
मुजफ्फरपुर में सहायक उद्यान निदेशक के पद पर तैनात शंभू प्रसाद के पटना और मुजफ्फरपुर स्थित अलग-अलग ठिकानों पर सुबह से आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी जारी है. छापेमारी में करीब आधा दर्जन टीमें लगी हुई हैं.
पैतृक आवास पर भी छापेमारी
जानकारी के अनुसार शंभू प्रसाद के मुजफ्फरपुर स्थित सहायक उद्यान निदेशक कार्यालय साथी साथ बीएमपी-6 स्थित मुजफ्फरपुर के किराये के आवास स्थान पटना के पटेलनगर स्थित रोड नंबर 8 के मकान और पटना जिले के ही बेलछी स्थित फतेहपुर गांव में पैतृक आवास पर भी छापेमारी की जा रही है.
अकूत परिसंपत्ति अर्जित करने का आरोप
छापेमारी को लेकर आर्थिक अपराध इकाई की तरफ से जो अधिकारिक जानकारी दी गयी है, उसमें बताया गया है कि मुजफ्फरपुर में सहायक उद्यान निदेशक के पद पर तैनात शंभू प्रसाद ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अकूत परिसंपत्ति अर्जित की है.
आय से तकरीबन 101 फ़ीसदी ज्यादा संपत्ति का अनुमान
उन्होंने अपने और परिजनों के नाम पर अकूत संपत्ति बनायी है. इस मामले में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है. अनुमान है कि उन्होंने अपनी आय से तकरीबन 101 फ़ीसदी ज्यादा संपत्ति बनायी है.