*वाराणसी के माधोपुर गांव में झाड़ियों में फेका मिला छात्रा का शव, मुँह में ठूसा गया था कपड़ा, जांच में जुटी पुलिस*

*वाराणसी के माधोपुर गांव में झाड़ियों में फेका मिला छात्रा का शव, मुँह में ठूसा गया था कपड़ा, जांच में जुटी पुलिस*

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*

*वाराणसी* / लंका थाना अंतर्गत टिकरी गांव से अखरी स्थित एक छात्रा का अर्धनग्न शव माधोपुर गांव में झाड़ियों में मिलने से हड़कंप मच गया। छात्रा के मुंह में कपड़ा ठूसा हुआ था। इस वजह से उससे दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या की आशंका जताई गई है। छात्रा के शव के पास ही उसका बैग, कॉपी-किताब और आधार कार्ड पड़ा हुआ था। आज छात्रा के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, लंका थाना अंतर्गत टिकरी स्थित अपने घर से छात्रा 2 सितंबर की सुबह 9 बजे निकली थी। इसके बाद वह वापस घर नहीं आई। इसे लेकर परिजन 2 और 3 सितंबर को रमना चौकी और लंका थाने गए, लेकिन परिजनों का आरोप है कि छात्रा के गायब होने का मुकदमा नहीं दर्ज किया गया। परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस उनकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उनकी बेटी की तलाश शुरू कर देती तो शायद यह नौबत नहीं आती।

 

छात्रा 2 सितंबर की दोपहर 1:30 बजे के लगभग बीएनएस कॉलेज से बाहर निकली थी। उसका बाहर निकलना कॉलेज के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद है। इसके बाद वह कहां गई इसका पता नहीं लगा। इसे लेकर पुलिस आशंका जता रही है कि अखरी क्षेत्र में ही छात्रा से दुष्कर्म किया गया होगा। इसके बाद गला दबाकर हत्या की गई होगी और माधोपुर में झाड़ियों में शव ले जाकर फेंक दिया गया होगा।

एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने बताया कि वारदात की तफ्तीश के लिए रोहिनया थाने की पुलिस की 2 टीम और क्राइम ब्रांच को लगाया गया है। क्षेत्र के संदिग्ध गतिविधियों वाले लोगों से पूछताछ करने के साथ ही छात्रा के कॉलेज से घर जाने वाले रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पूरी उम्मीद है कि जल्द ही वारदात की गुत्थी सुलझेगी और आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!