मस्जिद में छुपाकर रखा गया था बम?विस्फोट से दहला इलाका.
जब दुर्घटना के बाद पुल पर लटक गई यात्रियों से भरी बस.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के बांका सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदन नदी तट के किनारे स्थित नवटोलिया गांव में मंगलवार की सुबह बम विस्फोट में मस्जिद एक भाग पूरी तरीके उड़ गया है. इस हादसे में बच्चे सहित आधा दर्जन ग्रामीण के जख्मी होने की सूचना है. जख्मी का इलाज किसी अज्ञात जगह पर कराने की बात सामने आ रही है. लेकिन कौन और कितने लोग जख्मी हुए हैं,इस मामले में कोई प्रशानिक पुष्टी नहीं है. वहीं पुलिस अधिकारी बम विस्फोट पर कुछ भी बोलने हूं इंकार कर कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक बम का धमाका काफी जोरदार था. धमाके की आवाज से गांव के आस-पास का इलाका दहल गया था. आसपास के लोग भी दहशत में आ गये. स्थानीय लोगों की मानें तो घटना के बाद संबंधित गांव से ज्यादातर पुरुष वर्ग फरार हैं. मस्जिद गिरने से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि बम काफी संख्या में और अत्यधिक शक्तिशाली था.
वहीं घटना की सूचना मिलने पर एसडीओ मनोज कुमार चौधरी व एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव के नेतृत्व में सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गये हैं. वहीं घटनास्थल को चारों ओर से घेर दिया गया है.
मस्जिद के पास था बम – घटना को लेकर बताया जा रहा है कि नवटोलिया के ही कुछ असामाजिक तत्वों ने बम को मस्जिद के पास छुपाकर रखा था. बच्चों द्वारा बम छेड़ने या फिर अत्यधिक गर्मी की वजह से बम विस्फोट की बात कही जा रही है. बहरहाल, जांच के बाद ही सच्चाई सामने आयेगी.
आरा सासाराम मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के मलौर गांव के समीप बिक्रमगंज की ओर से पैसेंजर लेकर आरा की तरफ जा रहे सिटी राइड बस ऑटो गाड़ी के बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर सड़क पर बने पुलिया पर पलट गई .जिससे बस और ऑटो में बैठे हैं महिला समेत 9 लोग जख्मी हो गए.घटना में ऑटो भी पलट गई, घटना मंगलवार की सुबह 9 बजे की है.
जख्मियों में चरपोखरी सीएचसी में कार्यरत एएनएम अमई गांव निवासी देवंती कुमारी (40),छपरा जिला अंतर्गत रेविलगंज थाना के सिताबदियरा निवासी रामजी पाल(60),तरारी थाना के सरफोरा निवासी पिंटू साह की पत्नी इन्द्रवती देवी(45),भकुरा निवासी महेंद्र पांडेय(55) व इनकी पत्नी गीता देवी(53),चवरी थाना के धनछुंहा निवासी गुप्तेश्वर राम की पत्नी सुशीला देवी (60),बुधराम राम की पत्नी धनरजिया देवी,(62) शिवनारायण राम की पत्नी शारदा देवी(53),चरपोखरी थाना के बैदेकोरी निवासी सुदामा ठाकुर शामिल है.
सभी जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरपोखरी में कराया गया.घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिटी राइड बस बिक्रमगंज की ओर से पैसेंजर बैठाते हुए आरा की तरफ जा रही थी. इसी दौरान मलौर गांव के समीप ऑटो के बचाने के क्रम में अनियत्रित हो कर होकर स्टेट हाईवे पर बने पुलिया पर पलट गई .जंहा बस का आधा भाग सड़क पर और आधा भाग पुल पर लटका हुआ था. बस के पुल पर लटकने के कारण बड़ी घटना होने से टल गई .घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया.लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई.
सूचना के बाद पहुंचे स्थानीय थानाध्यक्ष ओम प्रकाश कुमार ने बस को कब्जे में ले लिया और घायलों को स्थानीय लोगो की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरपोखरी ले जाया गया.जंहा डॉ कमलेश कुमार सिन्हा द्वारा इलाज किया गया.
- उद्धव ठाकरे ने की PM मोदी से मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई बात.
- महिला ने पति के लिए खुला छोड़ा था दरवाजा, पड़ोसी ने किया रेप
- पूरा उत्तर प्रदेश हुआ अनलॉक, अब रहेगी सिर्फ नाइट कर्फ्यू की बंदिश
- नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी : लाॅकडाउन खत्म, नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा, शाम पांच बजे तक खुलेंगी दुकानें
- साली हंसकर दूसरों से करती थी बात, नाराज जीजा ने सोते समय चेहरे पर डाला तेजाब
- सप्तक्रांति एक्सप्रेस की चपेट में आने से मां व दो बेटियों की मौत.