हिंदी व भोजपुरी की वरिष्ठ कवित्री पूनम आनंद के पुस्तक का हुआ लोकार्पण।
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन का गौरवशाली 103 वां स्थापना दिवस समारोह 19 अक्टूबर को सम्मेलन परिसर में आयोजित हुआ। जिसमें मूल्यवान हिंदी सेवा के लिए विदेशियों एवं विद्वानों को साहित्य चूड़ामणि एवं साहित्य मार्तंड सम्मान से विभूषित किया गया। श्रीमती पूनम आनंद हिंदी भोजपुरी की वरिष्ठ कवित्री एवं कथाकार यह पुस्तक का लोकार्पण भी इस शुभ अवसर पर हुआ।
कॉफी टाइम 151 लघुकथाएं पूनम आनंद की प्रभात प्रकाशन से प्रकाशित पुस्तक के सारस्वत समारोह में उद्घाटन करता माननीय श्री अश्विनी कुमार चौबे जी राज्य मंत्री खाद एवं वन भारत सरकार एवं वन भारत सरकार मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ सीपी ठाकुर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार जी विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर शशि शेखर तिवारी पूर्व अध्यक्ष विश्वविद्यालय सेवा आयोग बिहार जी श्री आलोक राज जी पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण बिहार प्रोफेसर अमरनाथ प्रसाद जी पूर्व कुलपति मधेपुरा विश्वविद्यालय डॉक्टर अनिल सुलभ जी अध्यक्ष बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन आप भी गन्ने मान विद्वान एवं विदेशियों से सुसज्जित सभागार मोहम्मद होकर इस अवसर पर साक्षी था।
इस साहित्यिक अवसर पर श्रीमती पूनम आनंद को साहित्य चूड़ामणि सम्मान हिंदी भाषा एवं साहित्य की उन्नति में मूल्यवान योगदान के लिए बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के 103 में स्थापना दिवस समारोह में आज दिनांक 19 अक्टूबर 201 इसको यह अलंकरण भी प्रदान किया गया।
पुस्तक लोकार्पण और साहित्य चूड़ामणि सम्मान के साथ-साथ लेखिका पूनम आनंद के उज्जवल भविष्य की कामना करने की शुभकामना भी मंच से दी गई।
- यह भी पढ़े……..
- गोपालगंज के डॉ० मुन्ना कुमार पाण्डेय ‘महाराजा फ़तेह बहादुर साही साहित्य सम्मान’ से सम्मानित.
- वाराणसी में कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने किया पद ग्रहण
- मुस्लिमों का निकाह एक समझौता है- उच्च न्यायालय,कर्नाटक.
- आर्यन ख़ान ने ज़मानत के लिये बॉम्बे हाईकोर्ट में की अपील.