कमरे में एक कोने में रखा था बॉक्स, हटाते ही मिला खुफिया दरवाजा, खुलवाते ही सन्न रह गए अधिकारी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की छापेमारी में एक मकान की आड़ में बनाए गए खुफिया तहखाने से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की गई. इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम मामले की जांच में जुट गई है. इस मामले में एक शराब तस्कर संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया है. सहायक उत्पाद आयुक्त विजय शेखर दुबे और इंस्पेक्टर शिवेंद्र कुमार के नेतृत्व में पूरी कार्रवाई की गई.
पूरा मामला अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर का बताया जा रहा है, जहां उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक मकान के पास बने खुफिया तहखाना से विदेशी शराब का कारोबार संचालित किया जा रहा है. इस सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची. उत्पाद विभाग की टीम द्वारा करीब दो घंटे संबंधित परिसर की तलाशी ली गई.
इसके बाद परिसर के एक कोने में बने खुफिया तहखाना को ढूंढने में उत्पाद विभाग को सफलता मिली है.घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद उत्पाद विभाग द्वारा खुफिया तहखाना को खोला गया, जहां तहखाना के खुलते ही उत्पाद विभाग की पूरी टीम दंग रह गई. जमीन के अंदर करीब 8 फीट तक बने खुफिया तहखाने में छुपाकर रखी गई थी. पंजाब निर्मित विदेशी शराब की 40 पेटियां तहखाने से जब्त की गईं.
उत्पाद विभाग द्वारा जब्त की गई शराब की कीमत करीब 4 लाख बताई जा रही है.इधर, गोपालगंज पुलिस ने गंडक नदी के किनारे छापेमारी कर देसी शराब की दो भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. बैकुंठपुर, महम्मदपुर, सिधवलिया और बरौली थाना क्षेत्र के दियरा इलाके में पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की गई. पुलिस की इस कार्रवाई में 20 शराब पीनेवाले और 17 शराब तस्कर गिरफ्तार किए गए और भारी मात्रा में देसी शराब को नष्ट किया गया.
यह भी पढ़े
दलसिंहसराय में पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार
पलामू में दिनदहाड़े बैंक से 5.50 लाख की लूट : हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
भारत के लिए क्यों इतना अहम है भूटान?
क्या परमाणु संयम का समय आ गया है?
भारत भूटान के लोगों के दिलों में बसता है-PM शेरिंग
शहीद दिवस:तीनों हंसते-हंसते चढ़ गए थे फांसी