सिपाही की नौकरी लगते ही शादी से पलट गया लड़का, लड़की ने किया केस
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के भभुआ जिले से एक बड़ा ही रोचक मामला सामने आया है। भगवानपुर थाना क्षेत्र के कोशडिहरा गांव की एक लड़की ने थाने में आवेदन देकर रोहतास जिले के शिवसागर थाने के नइयां गांव में पहले से तय हुई शादी को तोड़ देने का थाने में केस किया है।
आवेदन में लिखा है कि शादी तय होने के बाद जब लड़के की बहाली सिपाही पद पर हो गई तब शादी करने से इंकार किया जा रहा है। थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पूर्व से तय हुई थी।
लेकिन, जब लड़के की नौकरी हो गई, तब उसके परिवार वाले शादी करने से इंनकार कर रहे हैं। इस दौरान 50 हजार रुपए की लेनदेन होने की बात लड़की पक्ष द्वारा आवेदन में जिक्र किया गया है।
यह भी पढ़े
सीवान के झरही नदी में दिखा मगरमच्छ, लोगों में दहशत
सीवान महावीरी मेले में हाथी ने एक व्यक्ति को उठाकर पटका, पटना रेफर
क्या तिरंगे के लिए आरएसएस ने बलिदान दिया है?
गोपालगंज की खबरें : पुलिस टीम ने छापेमारी कर तीन बदमाशों को दचोबा
सीएचसी अधीक्षक के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया दवाओं का वितरण
प्रखंड में सात निश्चय योजना में कराए गए कार्यों का एमबी संतोषजनक नहीं है : बीडीओ