ओलिंपिक दिवस के अवसर पर सिवान जिला ओलिम्पिक संघ द्वारा हिमेश्वर स्पोर्ट्स कम्पलेक्स लक्ष्मीपुर में किया गया कई खेलों का आयोजन
श्रीनारद मीडिया,एस मिश्रा, मैरवा, सीवान(बिहार)/
23 जून विश्व ओलंपिक दिवस के अवसर पर मैरवा प्रखंड के लक्ष्मीपुर गाँव स्थित रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के खेल मैदान हिमेश्वर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में सिवान ओलिंपिक संघ द्वारा कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । ओलिंपिक दिवस और विश्व हैंडबाल दिवस के अवसर पर जहाँ बालक और बालिका वर्ग की हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया वहीं बालिकाओं की 800 मिटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
जहाँ 800 मिटर की दौड़ में सिमरन परवीन ने स्वर्ण पदक जीता वहीं गुल्ली कुमारी ने रजत पदक जीता जबकी कांस्य पदक शिवांगी कुमारी को मिला।वहीं हैन्डबाल प्रतियोगीता के बालिका वर्ग में रानीलक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी सबजुनीयर और बिहार जुनियर बालिका टीमों के बिच मुकाबला हुआ जिसमें बिहार जुनियर बालिका हैंडबाल टिम ने रानीलक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी सबजुनीयर टिम को कड़े मुकाबले में 7-6से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया ।
जबकी बालक वर्ग में बाबा हरीराम क्लब ने डॉ राजेन्द्र प्रसाद क्लब को 7-5 से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया ।जबकी तीसरे मैच बेबी फूटबाल 7 साईड मैच में मैरवा रेड और एकेडमी ग्रीन टीमों के बीच काफी रोमांचक मैच हुआ जिसमें एकेडमी ग्रीन की खिलाडियों ने मैरवा रेड को 3-1से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया ।
एथलेटिक्स प्रतियोगीता में ऑफीसियल की भुमिका में राष्ट्रीय सिनियर एथलीट सलमा खातून और अन्तिमा कुमारी थी वहीं हैंडबाल प्रतियोगीता में मैच रेफरी एन आई एस कोंच अमित जायसवाल और राज्य रेफरी विवेक कुमार सिंह थे जबकी टेबल रेफरी की भुमिका में हेमंत कुमार पाठक थे ।
वहीं फूटबाल मैच के लिए मुख्य रेफरी की भूमिका मे अमृता कुमारी थी जबकी लाईन मैन की भुमिका में खुशी पाण्डेय एवं जुगनु कुमारी रही ।इस मौके पर विजेता और उप विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान किया गया जबकी एथलीटों को पदक प्रदान किया गया ।इस अवसर पर सिवान जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव संजय पाठक एवं अध्यक्ष डॉ शरद चौधरी ने सिवान जिले के सभी खेलों के खिलाडियों और पदाधिकारियो को ओलंपिक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है ।
यह भी पढ़े
सड़कों पर लुटेरों का राज,बुर्जुग से लूटे एक लाख, पत्रकार को घोंपा चाकू.
बेवफा चाय वाला प्रेमियों को कम कीमत में क्यों पिलाता है चाय?
भगवानपुरहाट की खबरें: सामाजिक युवा कार्यकर्ता के असामयिक निधन पर शोक प्रकट करने वालो का उमड़ा सैलाब