बिहार के सीवान में शादी करने दूल्हे के घर बारात लेकर पहुंची दुल्हन, जानें इस अनोखी शादी के बारे में
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार):
बिहार ही नहीं पूरे देश में अधिकांशत: विवाह में लड़का पक्ष के लोग कन्या पक्ष के घर बरात लेकर आते हैं लेकिन सीवान में ऐसा नहीं हुआ. लड़की ही बारात लेकर लड़के के दरवाजे पहुंच गई. सीवान में हुई ये अनोखी शादी इलाके में चर्चा का विषय बन गयी है. कोरोना काल को देखते हुए और लड़की पक्ष पर बोझ नहीं पड़े जिसको लेकर लड़का पक्ष वाले ने अपनी रजामंदी से दुल्हन पक्ष के लोगों को अपने घर बुलाकर इस शादी को पूर्ण किया.
दरअसल लड़का पक्ष वाले ये चाहते थे कि कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं हो साथ ही लड़की वाले पर कोई बोझ नहीं पड़े. ऐसे में उनने निर्णय लिया कि लड़की वाले ही हमारे घर आयें और यहीं शादी हो. हुआ भी ऐसा ही जब लड़की पक्ष के कुछ लोग लड़के के घर गए और वहां सादगी तरीके से शादी कर ली. कोरोना और महंगाई के युग में अमृत मांझी और रमिता कुमारी के अलावा इस शादी में लड़की के पिता भाई और गांव के एक दो व्यक्ति समेत लड़के के माता-पिता के साथ साथ गांव के कुछ लोग मौजूद थे. यह शादी नौतन प्रखंड के गंभीरपुर पंचायत के कुबेर मोड़ पर स्थित लड़के के घर से संपन्न हुई. हिंदू रीति रिवाज के अनुसार इस शादी में जयमाल, सिंदूरदान भी हुआ जिसके बाद लोगों के बीच मिठाइयां बांटी गईं.
यह भी पढ़े
Raghunathpur में देश के प्रतिष्ठित डॉ•लाल पैथ लैब्स”का कलेक्शन सेंटर का हुआ ग्राण्ड ओपेनिंग
देश में कमरतोड़ महंगाई और डीजल पेट्रोल के कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के खिलाफ राजद ने जताया विरोध
अयोध्या हनुमानगढ़ी ने पटना महावीर मंदिर पर किया अपना दावा