सुहागरात के दिन थाने पहुंच गई दुल्हन, कहा- मेरे साथ धोखा हुआ
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
उत्तराखंड के सितारगंज में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां शादी के बाद एक दुल्हन सुहागरात के ही दिन सीधे पति के खिलाफ कोतवाली पहुंच गई. दरअसल, सितारगंज में एक युवती की शादी अधेड़ से करा दी गई. शादी (Marriage) से पहले युवती को धोखे में लिया गया. युवती को अधेड़ की जगह एक युवक की फोटो दिखाई गई थी. ऐसे में वह शादी के लिए राजी हो गई, लेकिन जब शादी के बाद दुल्हन बनी युवती ससुराल पहुंची तो पति का चेहरा देखकर अवाक रह गई.
दूल्हा अधेड़ निकला. वह पहले से ही शादीशुदा था. घर पर उसकी पहली पत्नी और बच्चे भी हैं. इसके बाद दुल्हन तुरंत ही वहां से भाग निकली. महिला ने ससुराल जाने से मना कर दिया. बात पुलिस तक पहुंच गई. पुलिस से भी युवती ने ससुराल जाने से मना कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, अब युवती अधेड़ पति का घर छोड़कर प्रेमी के साथ रहने की बात कर रही है. ऐसे में उसने पुलिस से शिकायत की है. उपनिरीक्षक गंगाराम गोला ने बताया कि मामले में तफ्तीश कर जरूरी कार्रवाई की जाएगी. दरअसल, शहर के एक वार्ड निवासी युवती पड़ोसी युवक के साथ कोतवाली पहुंच गई.
युवती ने पुलिस को बताया कि एक साल पहले उसकी शादी बरेली जिले के सेंथल गांव के रहने वाले एक अधेड़ से कर दी गई थी. उसने बताया कि शादी से पहले राजी करने के लिए एक युवक की फोटो दिखाई गई थी. युवक की फोटो देखकर उसने विवाह की हामी भर दी, लेकिन उसका विवाह तीन बच्चों के पिता से करा दिया गया.
शादी के बाद युवती को जब सच्चाई मालूम पड़ी तो उसके होश उड़ गए. उसके बाद वह फिर से प्रेमी के संपर्क में आ गई. अब वह अपने प्रेमी से ही शादी करना चाहती है. वहीं, प्रेमी-प्रेमिका के परिजन दोनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन दोनों शादी कर घर बसाने की जिद पर अड़े हुए हैं.
यह भी पढ़े
ईश्कबाज दरोगा को प्रेमिका के घर जाकर रंगरेलिया मनाना पड़ा महंगा, ग्रामीणों ने बांध कर जमकर पीटा
तीन तलाक के आरोपी पूर्व मंत्री चौधरी बशीर हुए गिरफ्तार, तीसरी पत्नी ने लगाया था छठे निकाह का आरोप
पिता ने 1500 रुपये खर्च दिया तो कलयुगी बेटा ने लोहे की रड से पीटकर मार डाला
आंदर में कोचिंग करने गया युवक पांच दिन बाद भी घर नहीं लौटा, परिजन परेशान
Raghunathpur: अभिषेक कुमार सिंह भाजपा रघुनाथपुर पश्चिमी मंडल के अध्यक्ष बने
अफगानिस्तान से ज्यादा क्रूरता हिंदुस्तान में-मुनव्वर राना.
महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी में आ. हज़ारीप्रसाद द्विवेदी की जयंती मनाई गई.