रघुनाथपुर के होनहारों ने सीबीएसई की परीक्षा में परचम लहरा प्रखंड का मान बढ़ाया
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर सीवान (बिहार)
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज 10वीं तथा 12वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। जहां इस वर्ष 10वीं में 93.6% बच्चों का रिजल्ट हुआ है तो वही 12वीं में 87.98% बच्चे पास हुए हैं। इस परीक्षा में सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के होनहारों ने अपना परचम लहराते हुए अपने गांव-जवार तथा प्रखंड का नाम रौशन किया है।
दसवीं की परीक्षा में प्रखंड मुख्यालय स्थित संतोषी मेडिकल हॉल के मालिक व रघुनाथपुर निवासी मंतोष कुमार व संध्या गुप्ता के पुत्र पीयूष कुमार गुप्ता ने 84% अंक प्राप्त किया है।
रघुनाथपुर के ढोरहा निवासी राजेश पांडे के पुत्र कुणाल पांडे ने 88% अंक प्राप्त किया है। रघुनाथपुर निवासी अमित कुमार तिवारी के पुत्र तथा जे आर कान्वेंट के छात्र आदित्य कुमार तिवारी ने 95% अंकों के साथ परीक्षा पास की है। तो वही शुक्ला मार्केट रघुनाथपुर के मालिक व दरौली प्रखंड के बभनौली गांव निवासी धनंजय शुक्ला के पुत्र धैर्य शुक्ला ने 95% अंक प्राप्त किए हैं।
सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में रघुनाथपुर निवासी स्वर्गीय सतीश सोनी की पुत्री अनुष्का सोनी ने 90% अंक प्राप्त किए हैं। रघुनाथपुर प्रखंड के फुलवरिया गांव निवासी उपेंद्र कुमार सिंह की भतीजी तथा अशोक सिंह व किरण सिंह की पुत्री शिखा सिंह ने 12वीं की परीक्षा में 87% अंक प्राप्त किया है।
इन सब के रिजल्ट आने के बाद प्रखंड में चारों तरफ खुशी का माहौल है। इन्होंने परिवार के साथ-साथ प्रखंड का भी मान बढ़ाया है। सभी के परिवारों में खुशी का माहौल है बड़े-बुजुर्गों, नाते-रिश्तेदारों सहित पूरे प्रखंड वासियों ने सबको बधाइयां दी है तथा इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : मेंहदार मंदिर के पुजारी और फूल बेचने वाले माली आपस में भिड़े
पीएम मोदी की सभा में पैसे देकर भीड़ जुटाई गई-तेजस्वी यादव
तेज आंधी तूफान में एस्बेस्टस का घर हुआ क्षति ग्रस्त पेड़ पौधा गिरे
पीएम मोदी ने छपरा में जनसभा को किया संबोधित