पार्टी के बहाने घर बुलाकर भाई ने बहन और बहनोई की कर दी हत्या
नाबालिग पीड़िता को दुष्कर्म के आरोपी ने विदेश से दी धमकी
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक भाई ने अपनी ही बहन और उसके पति को मौत के घाट उतार दिया। दिल दहला देने वाला ये मामला तंजावुर जिले के कुंभकोणम इलाके का है। ऑनर किलिंग की इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
मृतक का नाम सरन्या (24) जबकि उसके पति का नाम मोहन (31) था। सरन्या ने पांच दिन पहले ही अपने प्रेमी के साथ शादी की थी। सरन्या और मोहन दूसरी जाति के थे। दरअसल, पेशे से नर्स सरन्या अपनी मां को इलाज के लिए चेन्नई के उसी अस्पताल में लेकर आई, जहां वो काम कर रही थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात मोहन से हुई। मोहन के रिश्तेदार इस अस्पताल में भर्ती थे। कुछ ही दिनों में दोनों के बीच दोस्ती हो गई। दोनों की दोस्ती प्रेम में बदल गई और उन्होंने शादी करने का फैसला किया। हालांकि, इस शादी से दोनों के घरवाले राजी नहीं थे।
बताया जा रहा है कि सरन्या का भाई शक्तिवेल (31) चाहता था कि उसकी शादी देवनागिरी के अपने दोस्त रंजीत (28) से हो जाए। हालांकि, सरन्या ने मोहन से शादी करने की जिद की जिससे उसका भाई नाराज हो गया।
खाने पर बुलाया, फिर कर दी हत्या
पुलिस ने बताया कि शक्तिवेल ने अपनी बहन और बहनोई को खाने के लिए घर पर बुलाया। मौका देखकर शक्तिवेल ने दोनों की हत्या कर दी। शक्तिवेल के दोस्त रंजीत ने भी इसमें उसका साथ दिया। तंजावुर के पुलिस अधीक्षक जी. रावली प्रिया ने बताया कि दोनों आरोपी शक्तिवेल और रंजीत पुलिस हिरासत में हैं और आगे की जांच जारी है।
कर्नाटक (Karnataka) के शिवमोग्गा जिले (Shivamogga district) में दुष्कर्म के एक आरोपी द्वारा विदेश से नाबालिग पीड़िता को धमकी देने की घटना सामने आई है। पीड़िता के परिवार ने सुरक्षा और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायत दर्ज कराई है। घटना भद्रावती तालुक (Bhadravathi taluk) के होलेहोन्नूर पुलिस थाने (Holehonnur police station) की है। सूत्रों के मुताबिक पीड़िता और आरोपी एक ही गांव के रहने वाले हैं।
आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज
दुष्कर्म के बाद आरोपी के खिलाफ होल्होन्नूर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। आरोपी ने लड़की को घटना के बारे में किसी को न बताने की धमकी दी थी। हालांकि, लड़की ने इस बारे में अपनी दादी को बता दिया, जिसके बाद उसे 10 दिनों के लिए सरकारी सुविधा में भेज दिया गया।
फरार होने में कामयाब रहा आरोपी
शिकायत दर्ज होने के कुछ देर बाद ही आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया और मध्य अफ्रीका के कैमरून पहुंच गया। वह तब से व्हाट्सएप पर लड़की को धमकी भरे काल कर रहा है और शिकायत वापस लेने के लिए कह रहा है।
मामले की जांच जारी
परिवार ने कहा कि पुलिस ने उन्हें एक नई शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा है। यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि दुष्कर्म की शिकायत के बावजूद आरोपी कैसे भाग गया।
- यह भी पढ़े….
- अरवल में युवा संवाद का हुआ आयोजन
- चरखे पर कताई,कई मायनों में नए अनुभव–आशीष कुमार,संचालक,जीविका आश्रम
- बस कंडक्टर की गोपालगंज में संदेहास्पद मौत
- यूनिसेफ़ की राष्ट्रीय स्तर की दो सदस्यीय टीम ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण