समस्तीपुर में दिनदहाड़े JDU जिलाध्यक्ष के भाई को अपराधियों ने मार डाला.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के समस्तीपुर जिले के जदयू जिलाध्यक्ष व पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी के भाई सुनील कुमार को अपराधियों ने गोलीमार कर हत्या कर दी है. सुनील कुमार की हत्या के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं पुलिस की टीम मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर छानबीन में जुटी है.
जानकारी के अनुसार सुनील कुमार सीएसपी के संचालक पद पर काम कर रहे थे. वे आज सरायरंजन के सेंट्रल बैंक से तीन लाख साठ हजार रुपये निकालकर जा रहे थे, इसी दौरान बाईक सवार पांच अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. बताया जा रहा है कि अपराधी गोली मारने के बाद सुनील के पैसे लूटकर फरार हो गया.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित लोगों ने एनएच 103 को जाम कर दिया है. लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. वहीं घटनास्थल पर अब से कुछ देर पहले जिला के एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो पहुंचे हैं.
पांच अपराधियों ने दिया घटना का अंजाम– पुलिस सूत्रों ने शुरूआती छानबीन के आधार पर बताया कि पांच अपराधियों ने घटना का अंजाम दिया है. घटना के बाद से ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं पुलिस शुरूआती जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा.
बता दें कि अश्वमेघ देवी जेडीयू की समस्तीपुर जिलाध्यक्ष हैं. वे उजियारपुर सीट से सांसद भी रह चुकी हैं. पिछली बार विधानसभा चुनाव के दौरान उन्हें राजद उम्मीदवार ने हरा दिया, जिसके बाद अश्वमेघ देवी को जेडीयू ने जिलाध्यक्ष बनाया.
ये भी पढ़े….
- रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट छह घायल,तीन रेफर
- शराब बरामद मामले में ट्रक मालिक पर प्राथमिकी दर्ज
- दीपावली तक देश के 80 करोड़ गरीब परिवारों को फ्री में मिलेगा राशन-मोदी सरकार.
- आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोदभराई का आयोजन, बताये गये सुरक्षित प्रसव के उपाय
- कोविड-19 नियमों के तहत गोद भराई कार्यक्रम का हुआ आयोजन
- कोविड-19 नियमों के तहत गोद भराई कार्यक्रम का हुआ आयोजन