जमीन की खरीद-बिक्री में रुपए के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में चली गोली
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के बनवार गांव में शनिवार की रात में जमीन की खरीद-बिक्री में रुपए के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में गोली चलने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जांच-पड़ताल के दौरान मौके से कारतूस के तीन खोखे बरामद किये हैं।
इस संबंध में एक पक्ष ने दाउदपुर थाने में लिखित आवेदन देकर चार नामजद व सात अज्ञात के विरुद प्राथमिकी दर्ज करायी है। प्राथमिकी के बाद दाउदपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नामजद व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। प्राथमिकी में कोपा थाना क्षेत्र के बनकटा गांव निवासी वशिष्ठ तिवारी ने कहा है कि बनवार गांव के एक व्यक्ति से जमीन की बिक्री की थी। जिसके रुपए की मांग को लेकर दाउदपुर थाना क्षेत्र के बनवार गांव गए थे।
इस दौरान मेरे ऊपर अचानक गोली चला दी गई। इसके बाद किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। इस क्रम में हमला करने वालों के द्वारा बाइक को ईंट-पत्थर से कूच कर क्षत्रिग्रस्त कर दिया गया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम ने बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा है। पुलिस ने घटनास्थल स्थल से तीन कारतूस के खोखे, एक बुलेट बाइक जब्त करने के साथ एक नामजद व्यक्ति की गिरफ्तारी की है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े
मशरक में दो दर्जन से अधिक परिवार ने जातीय गणना नहीं कराया
हाथों में तिरंगा लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली
रंगदारी एवं लूटकांड का सफल उद्भेदन, 02 अपराधी गिरफ्तार
नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मत्स्य कृषक मनोज साहनी व उनकी पत्नी हुए रवाना