प्रखंड मुख्यालय के जले हुए 200 केवीए का बिजली ट्रांसफार्मर तीसरे दिन बदला गया
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान) :
सीवान जिले के भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय के पुरानी बाजार सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति करने वाले 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर के जलने के तीसरे दिन नया लगा दिया गया । शनिवार के अपराह्न से इस ट्रांसफॉर्मर से बिजली की आपूर्ति शुरू हो गई। बुधवार को 200 केवीए के ट्रांसफॉर्मर के जल जाने से बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई थी।
बिजली की आपूर्ति ठप होने से पुरानी बाजार सहित ग्रामीण इलाकों के घरों एवं दुकानों में अंधेरा रहने लगा था। ट्रांसफॉर्मर के जल जाने से बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही थी। इससे शाम होते हीं पुरानी बाजार एवं आसपास के क्षेत्रों में अंधेरा छा जाता था। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने शुक्रवार की रात जले हुए ट्रांसफॉर्मर के स्थान पर नया ट्रांसफॉर्मर बदल कर लगा दिया है ।
नये ट्रांसफॉर्मर से बिजली की आपूर्ति शुरू से लोगों में खुशी है। ग्रामीण विनोद कुमार श्रीवास्तव, दिनेश कुमार राय, संतोष सिंह, रवि कुमार, ललित कुमार, रामबाबू प्रसाद, संजय कुमार, राकेश प्रसाद व अन्य लोगों ने नया ट्रांसफॉर्मर लगने पर खुशी व्यक्त किया है।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : थाना परिसर में जनता दरबार में पांच मामलों का हुआ निपटारा
रघुनाथपुर : दो दशक बाद चली गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा सीवान का दक्षिणांचल
मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत स्वतंत्रता सेनानी की मिटटी का हुआ नमन
रघुनाथपुर में सुबह सुबह बेखौफ अपराधियो ने कई जगहों पर कई राउंड गोलीबारी कर फैलाया दहशत
पीपी, जीपी, स्पेशल पीपी व एपीपी के लिये कुछ और वकीलों के नियुक्ति के लिये सरकार ने मांगा नाम