अंतर्राज्यीय जाली सर्टिफिकेट बनाने के धंधे का हुआ पर्दाफाश मुजफ्फरपुर में 5 जिलों के पकड़े गए 11 मुन्नाभाई
रेल डाक सेवा में जीडीएस पद के लिए भर्ती में लगाये थे फर्जी प्रमाण पत्र
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मुजफ्फरपुर में कंपनीबाग स्थित प्रधान डाकघर से 11 मुन्ना भाई को पकड़ा गया है। सभी जीडीएस के पद के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान सभी को पकड़ा गया। इनके पास से फर्जी सर्टिफिकेट भी बरामद किया गया है। इन सभी के पकड़ में आने के बाद मामले की जानकारी नगर थाने की पुलिस को दिया गया।
सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है। इन सभी से थाने पर पूछताछ की जा रही है। इनमे बिहार के अलग अलग जिलो के युवक शामिल है। मामले में रेल डाक सेवा के रेल डाक इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया की डाक विभाग में जीडीएस पद के लिए भर्ती प्रक्रिया हुई थी। इसमें कई छात्रों का मेरिट लिस्ट निकल चुका था। इसको लेकर सुबह से शाम के 6 बजे तक वेरिफिकेशन प्रक्रिया चल रही थी।
इसमें 11 युवक जाली सर्टिफिकेट के साथ पकड़े गए है। इन सभी का डॉक्यूमेंट वेरिफाई करवाया गया तो जाली निकला। इनमे 6 युवक सारण, दो गोपालगंज, 1 सिवान, 1 मोकामा व एक अन्य बक्सर का रहने वाला है। बक्सर के युवक ने पूछताछ में स्वीकार किया है की ढाई लाख रुपए में सौदा तय हुआ था। छपरा के एक साइबर कैफे से फॉर्म डाला गया था। उसी के द्वारा जाली सर्टिफिकेट बनाया गया था। नौकरी लगने के बाद ढाई लाख रुपए देने थे। लेकिन, इससे पहले पकड़े गए। जिसके बाद सभी को पुलिस के हवाले सौप दिया गया है।
वही, अन्य युवकों ने पुलिस को बताया है की 3 लाख तक में सौदा हुआ था। पुलिस इन सभी के नाम पता का सत्यापन में जुट गई है। वही, इनके खिलाफ मामले की लिखित शिकायत आरएमएस इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने दर्ज कराई है।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: संटू शर्मा ने इंटरमीडिएट परीक्षा में हासिल किए 85% अंक
चतरा जिले में अफीम का सबसे बड़ा खेप बरामद
Zeenat Aman इंस्टाग्राम पर नहीं पोस्ट करेंगी 3 से ज्यादा विज्ञापन वाले पोस्ट, जानें इसके पीछे का राज
Raghunathpur: सरिता कुमारी ने 412 अंक लाकर प्रथम श्रेणी से पास की इंटरमीडिएट की परीक्षा
Zeenat Aman इंस्टाग्राम पर नहीं पोस्ट करेंगी 3 से ज्यादा विज्ञापन वाले पोस्ट, जानें इसके पीछे का राज
माता की सत्कर्मों से मैंने दूसरे जन्म को प्राप्त किया- विक्रांत पाण्डेय।
Gadar 2: क्यों अमीषा पटेल का हाथ थामते ही सनी देओल का हो गया था बुरा हाल, सरेआम कह दी ऐसी बात