व्यापारी बेहाल हो जाता है शासन तक उसकी व्यथा एवं चिंता नहीं पहुंच पाती – सुनील शुक्ला
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / कोरोना,जीएसटी, नोटबंदी,प्रशासनिक उत्पीड़न,मनमाने सर्वे, सेंपलिंग एवं भीषण जाम आदि से पीड़ित व्यापारी बेहाल हो जाता है शासन तक उसकी व्यथा एवं चिंता नहीं पहुंच पाती | इस संदर्भ में जिला प्रशासन वाराणसी का रवैया सदैव पक्षपातपूर्ण रहा है |
उल्लेखनीय है कि आज जिला प्रशासन ने अपने कुछ पसंदीदा व्यवसायिक प्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलवाकर पक्षपातपूर्ण व्यवहार का एक बार फिर उदाहरण पेश करते हुए नगर के प्रमुख बाजारों, उद्यमियों, खुदरा एवं मध्यमवर्गीय व्यापारियों का प्रतिनिधित्व कर रहे प्रमुख केंद्रीय व्यापार संगठनों.. क्रमशः वाराणसी व्यापार मंडल, उत्तर प्रदेश प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल, वाराणसी नगर उद्योग व्यापार मंडल एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल को मुख्यमंत्रि योगी आदित्यनाथ से दूर रखा।
उपरोक्त चारों प्रमुख केंद्रीय व्यापार संगठनों ने आज संयुक्त बयान जारी करके प्रशासनिक पक्षपात की कड़ी निंदा की एवं कहां कि ” हम सभी केंद्रीय संगठन व्यवसायिक हित के लिए सदैव संघर्षरत रहेंगे जिससे अनेकों बार प्रशासन असहज रहा है | ऐसे में संगठनों की जमीनी पकड़ और जुझारू तेवर प्रशासन को रास नहीं आ रहा लिहाजा माननीय मुख्यमंत्री से नहीं मिलाया गया |
गौरतलब है कि मा. मुख्यमंत्री द्वारा निर्देशित “प्रशासन- व्यापारी मासिक बैठक ” का भी समुचित अनुपालन नहीं किया जा रहा है | प्रशासन को पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने से बाज आने को कहा एवं कहा कि माननीय मुख्यमंत्री से नगर के जमीनी व्यापार संगठनों की बैठक अतिशीघ्र सुनिश्चित कराई जाए ताकि सभी वर्गों के व्यापारियों एवं उद्यमियों की चिंताओं का समुचित समाधान निकल सके |