मशरक के दक्षिण टोला में बरसों पुराने मंदिर का व्यवसायी ने कराया जीर्णोद्धार
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के दक्षिण टोला गांव स्थित वर्षों पुराने जर्जर ब्रह्म स्थान को देख पड़ोस के इसुआपुर प्रखंड के जैथर पश्चिम टोला गांव निवासी व आसाम के गौहाटी में व्यवसाय कर रहे शख्स ने मंदिर का जीर्णोद्धार कराकर सौंदर्यीकरण कार्य कराया।
जैथर गांव निवासी चंदेश्वर सिंह पिता स्व कालिका सिंह ने बताया कि वे जब भी गांव आते जाते हैं तो इसी ब्रह्म स्थान मंदिर के सामने से मशरक जा रही सड़क से आते जाते थें गांव के लोग काफी समय से बरसों पुराने मंदिर के जीर्णोद्धार, मूल-भूत सुविधा और सौंदर्यीकरण की मांग कर रहे थे उनके द्वारा लोगों के इसी मांग को देखते हुए मंदिर का जीर्णोद्धार कर अब यहां सौंदर्यीकरण कार्य शुरू करवाया गया।
जिससे स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है। बुधवार को सौंदर्यीकरण कार्य पूरा होने पर आचार्य उपेन्द्र ओझा ने यजमान चंदेश्वर सिंह और धर्मपत्नी मंजू देवी की मौजूदगी में विधिवत मंत्रोच्चार से पूजा अर्चना कराया और सुंदर कांड का पाठ कराया गया। व्यवसायी चंदेश्वर सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने निजी कोष से जर्जर मंदिर का मरम्मत कार्य कराया फिर टाइल्स लगा रंग रोगन करा सौंदर्यीकरण कार्य पूरा कराया।इस कार्य में उनके परिवार के भाई उपेन्द्र सिंह, पुत्र देवेन्द्र सिंह,भतीजा राहुल सिंह ने भरपूर मदद किया।
यह भी पढ़े
शराब के तेरह मामलों में वर्षो से फरार चल रहे आरोपी को रघुनाथपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
संग्रहालय से बढ़ेगा सीवान का गौरव
प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डा0 प्रभात कुमार की प्रथम पुण्य तिथि मनाई गई
अफ्रीकन कोच से रग्वी के गुर सिख रही हैं मैरवा की तीन बेटियाँ