सुबह से शाम तक चला कोरोना रोधी वैक्सीन का महाअभियान
278 केंद्रों पर 30 हजार से अधिक लोगों को लगाया गया डोज:
पहली खुराक से वंचित तथा द्वितीय खुराक के ड्यू लाभार्थियों के घर घर जाकर लगाया गया टीका:
श्रीनारद मीडिया मधेपुरा, (बिहार)
कोविड-19 वैश्विक महामारी के नियंत्रण एवं इससे सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के सभी व्यक्तियों के शत-प्रतिशत टीकाकरण के आच्छादन लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम व अभियानों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान का संचालन किया गया। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए रविवार को जिले में 278 सत्र स्थलों का संचालन किया गया। इन सत्र स्थलों के अलावा चलंत टीकाकरण एवम् घर घर जाकर छूटे लाभुकों के टीकाकरण की व्यवस्था भी की गई थीं । अधिक से अधिक लाभार्थियों को कोविड-19 के टीका से आच्छादित किए जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यकता अनुसार कार्य योजना तैयार कर टीकाकरण किया गया। प्राथमिकता के तौर पर जिले में पहली खुराक से छूटे हुए लाभार्थियों, द्वितीय खुराक के ड्यू लाभार्थियों, बाहर से आने वाले प्रवासी एवं इनकार करने वाले लाभार्थियों को कोरोना रोधी वैक्सीन की डोज लगायी गयी। नदी के पार वाले बाढ़ प्रभावित तथा सूदूर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए टीका वाली नाव की व्यवस्था भी दिखी ।
278 केंद्रों पर 30 हजार से ज्यादा डोज लगाए गए:
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार गुप्ता ने बताया कि शाम 5 बजे तक पोर्टल के अनुसार 30 हजार व्यक्तियों का डाटा अपलोड किया जा चुका था। हालांकि यह डाटा अभी और बढ़ने की संभावना है। ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना रोधी टीकाकरण महाअभियान का सिलसिला जारी है। अबतक जिले में लगभग 12 लाख 90 हजार से ज्यादा डोज लगाए जा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 13,70,492 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। रविवार शाम तक तक 9 लाख 80 हजार से ज्यादा लोगों को प्रथम डोज तथा लगभग 3 लाख 10 हजार को दोनों डोज का टीका लगाया जा चुका है । जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चरणबद्ध तरीके से अभियान चलाकर टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में 7 नवंबर को टीकाकरण महाअभियान आयोजित किया गया।
यह भी पढ़े
युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2021 की घोषणा की गई।
प्रधानमंत्री ने केदारनाथ में आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया।
इंडो गल्फ ट्रस्ट द्वारा किया गया नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन
बहन के साथ छेड़खानी से आहत भाई ने जहर खाकर की खुदकुशी.