इंटर और मैट्रिक के परीक्षा पूर्व कोविड-19 टीकाकरण से आच्छादित होंगे परीक्षार्थी
26 जनवरी तक 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के सभी परीक्षार्थियों का टीकाकरण करने का स्वास्थ्य विभाग ने दिया निर्देश:
किशोर एवं किशोरियों को कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिए कराया जा रहा है टीकाकरण:
जिला एवं प्रखंडस्तरीय टास्क फोर्स का होगा गठन
श्रीनारद मीडिया‚ मधेपुरा, (बिहार)
अगले माह में मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं की शुरुआत होने वाली है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक आदेश में इन परीक्षाओं में भाग लेने वाले सभी परिक्षार्थियों के लिए कोविड टीकाकरण को अनिवार्य कर दिया गया है। आदेश के अनुसार परीक्षा में वैसे ही छात्र—छात्राओं को शामिल होने दिया जायेगा जिन्होंने अपना कोविड टीकाकरण कराया है। स्वास्थ्य तथा शिक्षा विभाग समन्वय स्थापित करते हुए यह सुनिश्चित करेगा कि कोई भी परीक्षार्थी कोविड टीकाकरण से वंचित नहीं रहें और अपनी परीक्षाओं में शामिल हो सकें। इस संबंध में बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिलाधिकारी तथा सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा—निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
किशोर एवं किशोरियों को कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिए कराया जा रहा है टीकाकरण:
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत द्वारा पत्र के माध्यम से जारी निर्देश में कहा गया है कि राज्य के सभी 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के किशोर एवं किशोरियों को कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण कराया जा रहा है। आगामी माह में मैट्रिक से इंटरमीडिएट तक परीक्षा का संचालन किया जाना है। सभी बोर्ड जैसे बिहार बोर्ड, सीबीएसई एवं आईसीएसई परीक्षा में सामान्यत: इस आयुवर्ग के परीक्षार्थी सम्मिलत होते हैं। इस परीक्षा में कोविड टीकाकरण के लिए योग्य लाभार्थी काफी संख्या में शामिल होते एवं कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक है कि सभी योग्य लाभार्थियों का टीकाकरण परीक्षा के पूर्व कर लिया जाये।
जिला तथा प्रखंडस्तरीय टास्क फोर्स करेगी टीकाकरण कार्य की समीक्षा:
सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण शाही ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जिला में 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग एवं मैट्रिक से इंटरमीडिएट तक की परीक्षा में सम्मिलत परीक्षार्थियों का 26 जनवरी तक कोविड टीकाकरण से पूर्ण आच्छादन के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स गठित की जाये। इसके लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक कर टास्क फोर्स का गठन किया जाना है। जिसमें सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक तथा सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे। प्रखंड स्तर पर टास्क फोर्स गठित करने के लिए बीडीओ की अध्यक्षता में बैठक करनी है जिसमें प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक तथा सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे। निर्देश में कहा गया है कि जिला एवं प्रखंड स्तर पर प्रतिदिन संध्याकाल बैठक के दौरान टीकाकरण कार्यां की समीक्षा अनिवार्य रूप से करनी है। वहीं वैसे विद्यालय जिनके द्वारा शतप्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है उन्हें गणतंत्र दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाये।
शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने वाले विद्यालय 26 जनवरी के उपलक्ष्य पर होंगे सम्मानित:
जारी पत्र में कहा गया है कि वैसे विद्यालय जिनके द्वारा शतप्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है उन्हें गणतंत्र दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाये। उल्लेखनीय है कि जिले में 15 से 18 आयु वर्ग के छात्र छात्राओं को कोरोना टीका लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सभी उच्च विद्यालयों तथा प्लस टू उच्च विद्यालयों में अध्ययनरत उन विद्यार्थियों को करोना का टीका लगाने का लक्ष्य दिया गया है जिनकी आयु 15 से 18 वर्ष है। जो विद्यालय समय पर अपना लक्ष्य प्राप्त कर लेते हैं उन्हें 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर सम्मानित करने का आदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिया गया है।
यह भी पढ़े
बरौली सीओ ने जनता दरबार लगा दस मामलों का किया निष्पादन
गर्भवती होने के साथ ही टीकाकरण कार्य में जुटी हुई हैं सोनी
सिधवलिया की खबरेंः चीनी मिल कामगार यूनियन संघ सिधवलिया ने मांगो के समर्थन में दिया धरना
मास्क जांच में 44 लोगों से वसूले गए 2200 रुपये फाइन