कार ने लड़की समेत छह को रौंदा, दो की पुल से गिरकर हुई मौत
पागल आशिक ने परिजनों के सामने ही की गंदी हरकत
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
दीघा एलिवेटेड रोड पर रविवार को एक तेज रफ्तार कार सवार ने लड़की समेत छह लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में दो युवकों की पुल के नीचे गिरने से मौत हो गयी. लड़की समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिनका इलाज एम्स में चल रहा है. घायलों में सुल्तानगंज का आशुतोष, फुलवारी के खलीलपुर निवासी 22 वर्षीय आजाद उर्फ आजम और फुलवारी के फेडरल कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय हैदर शामिल है. वहीं इसके अलावा एक युवती भी गंभीर रूप से जख्मी है, जिसका नाम पता देर रात तक नहीं चल सका.
9:30 बजे रात की घटना
घटना रविवार की 9:30 बजे रात की है. मृतकों में फुलवारीशरीफ के खलीलपुर निवासी 22 वर्षीय फिरदौस और 22 वर्षीय फाज शामिल है. सभी गंगा पाथ-वे पर घूमने आये थे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ट्रैफिक थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. घायलों को एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां हालत नाजुक है. टीओपी प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि परिवार वालों को मौत की सूचना दी गयी है.
मौत के बाद मृतकों के घर में मचा कोहराम
फाज की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. सभी भागे-भागे पीएमसीएच पहुंच गये. वहीं फिरदौस के परिजन एम्स पहुंच गये. अन्य घायलों के परिजन भी एम्स पहुंच गये. पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया गया है. कार सवार भी गंभीर रूप से जख्मी है.
तेज रफ्तार थी कार पैदल घूम रहे थे सभी
दरअसल देर रात फुलवारी से पांच युवक व एक लड़की बाइक से दीघा-एम्स एलिवेटेड (गंगा पाथ- वे) पर घूमने आये थे. रूपसपुर थाना क्षेत्र स्थित पुल पर बाइक लगा पैदल सभी घूम रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार मारुति स्विफ्ट कार आयी और सभी को रौंदते खुद पुल पर पलट गयी. इसमें दो युवक सीधे पुल से नीचे जा गिरे. कार सवार भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिसका इलाज भी निजी अस्पताल में चल रहा है.
पागल आशिक ने परिजनों के सामने ही की गंदी हरकत
बिहार के सीतामाढ़ी में एक सिरफिरे आशिक (crazy boyfriend) की अजीब करतूत सामने आई है. दरअसल, एकतरफा प्रेम में सनकी आशिक अपनी प्रेमिका के घर आ धमका और अश्लिल हरकत करते हुए शारिरिक संबंध की फरमाइश करने लगा. यही नहीं जब प्रेमिका ने इनकार किया तो पागल प्रेमी ने युवती के घर में जमकर हो-हंगमा करना शुरू कर दिया. सनकी आशिक की इस करतूत से आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए. युवक की गंदी हरकत की वजह से युवती को अपने परिजनों व आसपास के लोगों के सामने पानी-पानी होना पड़ा.
हंगामा बढ़ते देख परिजनों ने बुलाई पुलिस
पागल प्रेमी की इस गंदी हरकत की वजह से युवती और उसके परिजनों को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा. परिजनों ने पहले भरसक युवक को समझा-बुझाकर जाने की नसीहत दी. लेकिन सनकी अपनी प्रेमिका के साथ जबरन संबंध बनाने की बात पर अडिग रहा. हालात बेकाबू होते देख परिजनों ने थक-हारकर पुलिस को मामले की सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया. घटना के बाद से युवती सदमे में हैं. सिरफिरे आशिक की करतूत इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई. घटना को जानकर हर कोई हैरान है.
एकतरफा प्यार पागल था युवक
जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी मेहसौल ओपी क्षेत्र के लक्ष्मी नगर वार्ड नंबर-3 के रहने वाले मोनू सिंह को पास लक्ष्मी नगर में रहने वाली एक युवती से प्रेम हो गया था. हालांकि युवती सिरफिरे से प्यार नहीं करती थी. युवती ने कई दफा आरोपी को समझाया. लेकिन प्यार में पागल मोनू मानने को तैयार नहीं था.मामला सुलझता नहीं देख युवती ने अपने परिजनों को मामले से अवगत कराया. जिसके बाद युवती के परिजनों ने सामाजिक स्तर पर मामले को सुलझाने की कोशिश की. लेकिन आरोपी युवक ने युवती के परिजनों को गाली-गलौच कर भगा दिया.
संबंध बनाने की फरमाइश की
प्यार में पागल सिरफिरा आशिक प्रतिदिन रात के अंधेरे में युवती के घर के आस-पास मंडराने लगा. इसी दौरान लड़की के परिजनों ने एक दिन आरोपी मोनू को रात के समय अपने घर के बाहर खड़ा देख लिया. इस घटना से परिजन सकते में आ गए. एक तरफा प्यार में पागल मोनू को जब लड़की के घरवालों ने समझाने की कोशिश की तो वह घरवालों के साथ हाथापाई करने लगा. सिरफिरा आशिक अपनी प्रेमिका से प्रेम करने की बात कहने लगा और लड़की से शारीरिक संबंध बनाने की मांग की.
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद युवती के परिजनों ने एससी-एसटी थाने में जाकर आरोपी लड़के के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. लड़की ने अपनी शिकायत में बताया क मोनू सिंह कई दिनों से व्हाट्सएप पर धमकी दे रहा है. पुलिस ने लड़की की शिकायत के बाद आरोपी मोनू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.