सड़क हादसे में मौत के शिकार मजदूर का शव पहुंचते मची चीख-चीत्कार

सड़क हादसे में मौत के शिकार मजदूर का शव पहुंचते मची चीख-चीत्कार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)


सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-मीरगंज मुख्यपथ के गौसीहाता मोड़ के समीप गोरखपुर की ओर बड़हरिया की ओर आ रही एक अनियंत्रित बस की चपेट मे कर मौत का शिकार मजदूर का शव पहुंचते ही गौसीहाता गांव में माहौल गमगीन हो गया। विदित हो कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के गौसीहाता गांव के स्व रामपत महतो के 54 वर्षीय पुत्र शिवबली महतो लकड़ी बाजार से अपने घर गौसीहाता आ रहे थे कि गौसीहाता मोड़ के पास गोरखपुर से आ रही बस की ठोकर से बुरी तरह जख्मी हो गए थे। घटनास्थल की जानकारी मिलने पर पहुंचे इजमाली और गौसीहाता के लोगों ने गंभीर रुप से घायल शिवबली महतो को सदर हॉस्पिटल सीवान पहुंचाया। जहां इलाज के क्रम में घायल शिवबली महतो की मौत हो गयी। इधर ग्रामीणों ने ड्राइवर समेत बस को अपने कब्जे में ले लिया। बाद में ग्रामीणों ने

बस और चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को शिवबली महतो के हवाले कर दिया। बुधवार को ग्रामीणों ने मजदूर शिवबली महतो का अंतिम कर दिया। शव पहुंचते ही परिजनों के रुदन-क्रंदन से गांव का माहौल गमगीन हो गया। बताया जाता है कि शिवबली महतो मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। उसके मरने परिवार के सामने भुखमरी की हालत उत्पन्न हो गयी है। उसके पास घर की जमीन के अलावे एक इंच की जमीन नहीं है।पूर्व मुखिया मुन्ना पाल,बीडीसी सदस्य इसरायल हुसैन,जीतेंद्र सिंह आदि ने शिवबली महतो के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।

यह भी पढे

यह भी पढ़े

मुख्‍तार की बैरक में पत्‍ता भी हिलेगा तो योगी सरकार को पता चलेगा,कैसे?

प्रखण्ड स्तर पर मैट्रिक की परीक्षा में 93.6प्रतिशत अंक लाकर रवि कुमार ने किया नाम रौशन

भाजपा विधायक की एसपी से नोकझोंक के बाद जमीन पर लेटे.

रघुनाथपुर में एक जेनरल स्टोर व टारी बाजार के एक मोबाइल दुकान को प्रशासन ने किया सील

Leave a Reply

error: Content is protected !!