वाराणसी में ज्ञानवापी से जुड़े मामले की दो दिसंबर को होगी सुनवाई कोर्ट में
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / ज्ञानवापी से जुड़े दो मामलों की सुनवाई कोर्ट में अब दो दिसंबर को होगी। शनिवार को सिविल जज सीनियर डिविजन व फास्ट ट्रैक कोर्ट ने मामलों की सुनवाई करते हुए अगली तारीख दो दिसंबर निर्धारित की।
झारखंड निवासी पर्यावरणविद् प्रभुनारायण ने अदालत में प्रार्थना पत्र दिया था। उन्होंने ज्ञानवापी परिसर स्थित दृश्य व अदृश्य देवताओं के रोग-भोग, दर्शन-पूजन के साथ गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित करने की मांग की थी। इसकी सुनवाई की तिथि शनिवार को तय थी। प्रधानमंत्री के शनिवार को वाराणसी आगमन के मद्देनजर वादी के वकील ने आने-जाने की दिक्कत बताते हुए आगे की तिथि मांगी। इस पर न्यायालय ने दो दिसंबर की तारीख दी है।