उपेंद्र कुशवाहा की शुरु हुई जातीय जनगणना यात्रा,लोगों के बीच जाकर बनाएंगे माहौल.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में जदयू अब जातीय जनगणना को लेकर पूरे राज्य में माहौल बनाएगा। इसको लेकर नेता अपनी तैयारी में जुट गए हैं। बुधवार को बिहार यात्रा के अगले चरण पर निकले संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा- “राष्ट्रीय परिषद की बैठक में यह तय हो गया कि JDU जातीय जनगणना चाहता है तो इसे लेकर अब पूरे राज्य में माहौल बनाने की जरूरत है। यात्रा के दौरान मैं लोगों से मिलूंगा तो सबसे जातीय जनगणना को लेकर बात करेंगे। यह राज्यहित और राष्ट्रहित दोनों में है। इसके लिए जरूरी है, ज्यादा से ज्यादा लोग इसके बारे में जानें और समझें।’
कुशवाहा इन दिनों बिहार यात्रा पर हैं। इससे पहले वह पांच चरण की यात्रा कर चुके हैं। उन्होंने कहा- “BJP के नेता भी अब जातीय जनगणना कराने की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर BJP के एक MP ने PM को चिट्ठी भी लिखी है। बाकी लोग क्या बोल रहे हैं, इससे फर्क नहीं पड़ता है। JDU का हर नेता लोगों के बीच जाकर इसके पक्ष में बात करेगा।’
बैठक में जनसंख्या वृद्धि को कम करने का समर्थन
JDU की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में जातीय जनगणना पक्ष और जनसंख्या नियंत्रण कानून के विपक्ष में प्रस्ताव पारित किया गया था। इसको लेकर परिषद की बैठक में तर्क दिए गए थे कि केंद्र सरकार जाति आधारित जनगणना कराकर सभी जातियों का वास्तविक आंकड़ा सार्वजनिक करें, जिससे सुविधा विहीन और विकास से वंचित जातियों को उनकी आबादी के अनुरूप साधन एवं सुविधा मुहैया हो सके। जातीय जनगणना समाज और सरकार सबके हित में होगी और इससे हमारा संसदीय लोकतंत्र मजबूत होगा।
वहीं, जनसंख्या नियंत्रण के लिए शिक्षित कन्या-सुखी परिवार के बिहार मॉडल को जनसंख्या कम करने का लक्ष्य बनाने का प्रस्ताव रखा गया। JDU किसी कठोर नियंत्रण अथवा किसी नकारात्मक नतीजों वाले प्रयास के बजाय जागरूकता अभियान और बालिका शिक्षा के विस्तार के माध्यम से जनसंख्या वृद्धि को कम करने का समर्थन करता है।
- खबरें और भी हैं…
- ‘सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं’-दुष्यंत कुमार.
- प्रधानाध्यापिका मंजू कुमारी का सेवानिवृत्त होने पर सम्मान समारोह आयोजित
- देश की सभ्यता और संस्कृति को तलाशने का सुनहरा अवसर,कैसे?
- कोईलवर में उच्च विद्यालय के पुनर्निर्माण के लिए बच्चों की सड़क पर लगी स्कूल‚ दिन भर रहा आरा पटना मुख्य मार्ग जाम