*वाराणसी के इस्कॉन मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, कान्हा की भक्ती में डूबे भक्त*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / दुर्गाकुंड स्थित भगवान श्रीकृष्ण के इस्कॉन मंदिर में हर्षोल्लास के साथ कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है। इस्कॉन मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया गया है। मंदिर में कन्हैया की जय-जयकार हो रही है। दो दिन तक यहां पर कान्हा का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा।
सोमवार को सुबह से ही मंदिरों में भक्तों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। यहां पर जन्मोत्सव की तैयारियां चल रही हैं। पुजारी के साथ भक्त भी इस काम में जुटे हैं। इस बीच मंदिर में भजन और कीर्तनों का दौर भी शुरू हो गया है। मंदिर में दर्शन करने पहुंचे भक्त ने बताया कि 2 साल की अपेक्षा इस बार भीड़ ज्यादा है। लोगों के द्वारा कोविड गाइडलाइन का भी पालन किया जा रहा है।
मंदिर के रसिक गोविंद दास ने बताया कि जन्माष्टमी दर्शन के लिए मंदिर रात 10 बजे तक खुला हुआ है। उन्होंने बताया कि रात बजे रात के बाद मंदिर का गेट बंद हो जाएगा केवल मंदिर समीति के लोग ही सारे कार्यक्रम करेंगे। कोविड के चलते इस दौरान बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित किया गया है। महा अभिषेक में छप्पन भोग और महा आरती मंदिर के ही लोग करेंगे। श्रद्धालु ऑनलाइन आरती को देख सकेंगे।
गोविंद दास ने बताया कि हर वर्ष की भांति दो वर्षों से जन्माष्टमी का पर्व काफी फीका है। उन्होंने बताया कि हर वर्ष लगभग तीन लाख भक्त आते थें। मंदिर प्रांगण में विविध प्रकार का आयोजन किया जाता था जो इस बार नहीं किया जा रहा है। ऐसे 25 कुंटल हलवा भक्तों में बांटा जाता था पर कोविड-19 के कारण सारा कार्यक्रम बंद हो चुका है और सीमित कार्यक्रम ही किया जा रहा है।