अमनौर प्रखण्ड प्रमुख उप प्रमुख की कुर्सी रही बरकरार
अविश्वास प्रस्ताव के चर्चा में प्रमुख उप प्रमुख के सिवा कोई सदस्य शामिल नही हुए।
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड प्रमुख फरीदा खातून उप प्रमुख बिबेकानन्द राय पर लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को लेकर गुरुवार को बीडीसी सदस्यों की बिशेष बैठक आयोजित हुई। बैठक को लेकर प्रखण्ड मुख्यालय के आस पास समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी।प्रखण्ड मुख्यालय के सभागार भवन में पर्यवेक्षक भूमि समाहर्ता छपरा गौरव शंकर कार्यपालक पदाधिकारी मंजूल मनोहर मधुप सीओ अभिजीत कुमार थाना अध्यक्ष राजेश कुमार की उपस्थिति में बैठक प्रारम्भ हुई।
अविश्वास प्रस्ताव के चर्चा में 26 बीडीसी सदस्यों में मात्र प्रमुख उप प्रमुख के सिवा कोई सदस्य नही पहुँचे।जिसके कारण कोरम के अभाव में अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया गया।जिससे प्रमुख फरीदा खातून उप प्रमुख बिबेकानन्द राय पुनः अपने पद पर बने रहे।अधिकारियों ने बताया कि 15 बीडीसी सदस्यों के अभ्यावेदन के आलोक में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को लेकर बैठक बुलाई गई थी।
बैठक में सदस्यों की उपस्थिति समयानुसार नही होने से खारिज कर दिया है।अविश्वास प्रस्ताव को लेकर एक माह से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म था लेकिन बैठक में दूर दूर तक कोई प्रतिद्वंदी दिखाई नही पड़े।
जीत के बाद अमनौर हरनारायण पंचायत सरपंच निर्मला देवी पति चंदेश्वर सिंह सरपंच प्रतिनिधि राहुल सिंह के आवासीय परिसर पूर्व पटी गाँव में किया गया । राजद जिला अध्यक्ष सुनील राय का भव्य स्वागत कर मिठाई बांटी गई ।
उक्त मौके पर राजद जिला महासचिव बिजय कुमार बिद्यार्थी ई निशांत कुमार राजद जिला उपाध्यक्ष जिला पार्षद प्रतिनिधि पप्पू सिंह राजद नेता पूर्व मुखिया बिंदेश्वरी राय पूर्व मुखिया रमेश राय पूर्व मुखिया लाल बाबू राय पूर्व जिला पार्षद रामशंकर राय उपेंद्र राय राजद जिला महासचिव संतोष गुप्ता ने प्रमुख फरीदा ख्तून व उप प्रमुख को फूल माला पहनाकर जीत की बधाई दिया गया।
यह भी पढ़े
कांग्रेस ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता अस्वीकार किया
पुलिस बनकर डायमंड व्यवसायी का हुआ अपहरण, बरामद होने पर अपहृत की कहानी सुन दंग रह गई पुलिस
देशी राइफल व 12 जिंदा कारतूस पुलिस ने किया बरामद
गया में 50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार, टॉप 20 में शामिल कुख्यात अपराधी की कई मामलों में थी तलाश