नवरंग प्रभुनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड हास्पिटल के नव निर्मित भवन का बिहार विधानसभा के प्रश्नोत्तर काल के सभापति ने किया निरीक्षण
बिहार में एएनएम जीएनएम नर्सिंग कोर्स काफी महत्वाकांक्षी कोर्स है – विधायक पप्पू पांडेय
एएनएम और जीएनएम के वर्ष 2024- 25 के सत्र के लिए नामांकन में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को 25% तक की छूट
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के नौतन प्रखंड के नवरंग प्रभुनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड हास्पिटल की स्थापना सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण नर्सिंग शिक्षा प्रदान करने और सक्षम प्रतिभा को साकार करने के उद्देश्य से की गई है। इस संस्था का मिशन एक बेहतर शैक्षिणिक वातावरण प्रदान करना और नवीन शिक्षण पाठ्यक्रमो के माध्यम से उत्कृष्टता को बढ़ावा देने का है। यह बातें शुक्रवार को गोपालगंज जिले के कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक एवं बिहार विधानसभा के प्रश्नोत्तर काल के सभापति अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडे ने नर्सिंग इंस्टिट्यूट के नवनिर्मित भवन के निरीक्षण के बाद एक कार्यक्रम के दौरान कहीं।
उन्होंने बताया कि बिहार में एएनएम जीएनएम नर्सिंग कोर्स काफी महत्वाकांक्षी कोर्स है, और यह सरकारी स्टाफ नर्स की भर्ती समेत जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी के लाभ के लिए काफी सकारात्मक पहल है।
उन्होंने विद्यालय प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि नर्सिंग कॉलेज के प्रबंधन द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को 25 प्रतिशत नामांकन में छूट एवं अन्य कई तरह की सुविधा देने के साथ नर्सिंग छात्रों को प्रशिक्षण दिये जाने को नौतन जैसे पिछड़े इलाके में नर्सिंग के क्षेत्र मे आने वाले समय में मिल का पत्थर साबित होगा।
वही संस्थान के प्रबंध निदेशक मनीष कुमार पांडेय ने बताया कि एएनएम और जीएनएम के वर्ष 2024- 25 के सत्र के लिए नामांकन में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को नामांकन में 25% तक की छूट के साथ कई तरह की सुविधा देने की बात कही।
इस अवसर पर नौतन प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राजेश पांडेय, संस्थान के संरक्षक प्रभुनाथ पांडेय, संदीप सिंह, गुड्डू सिंह, प्रमोद सिंह, सुदामा सिंह, मुन्ना पांडे, प्रशांत तिवारी, लोचा पांडेय, अमरनाथ मिश्रा, विशाल मिश्रा, चंदन पांडेय,अमित शाही अंगौता, मृत्युंजय मिश्रा,नीकेत कुमार, अरविंद कुमार, दीनदयाल विन्द, उप प्रमुख नवतन प्रसिद्ध कुमार, समेत कई लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
डाक चौपाल लगाकर डाक कर्मियों द्वारा योजनाओ की दी गई जानकारी
मशरक में अवैध नर्सिंग होम संचालकों के आगे स्वास्थ्य महकमा नतमस्तक
मशरक की खबरें : पंचायत सचिव की पश्चिम चम्पारण में ट्रैक्टर की टक्कर से मौत
बिहार की पहली फिल्म नीति को मंजूरी
सिसवन की खबरें : दो चोरी के मोटरसाइकिल के साथ तीन व्यक्ति गिरफ्तार
बक्सर में चली गोली, पुलिस ने हथियार के साथ 6 अपराधियों को पकड़ा
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 18 जुलाई से 31 जुलाई तक सभी पीडीएस दुकानों पर चलाया जा रहा विशेष अभियान
बिहार में अपराधियों का तांडव जारी: गोली मारकर डॉक्टर की ले ली जान, हत्या की वारदात से सनसनी