श्री राम का चरित्र मनुष्यों को जीने ढंग सीखाता है : पूज्य सरकार जी
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के जई छपरा गंगा ब्रह्मस्थान पर श्री विष्णु महायज्ञ राम कथा के तीसरे दिन हिमाचल से पधारे कथा वाचक सन्त रामदास उदासी जी महाराज ने मां जानकी के अवतरित होने वाली कथा सुना कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। वहीं अयोध्या से पधारे पूज्य संत श्री नागा बाबा जी महाराज ने शिव सती संवाद के माध्यम से श्री राम भक्ति का वर्णन किया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए साहिब दरबार के पीठाधिपति पूज्य सरकार जी ने बताया कि अयोध्या तथा हिमाचल से पधारे विद्वान संतों के माध्यम से सनातन धर्म का निरंतर प्रचार हो रहा है वहीं सनातन धर्म के विषय में लोगों को जानकारी दी जा रही है। कथा के माध्यम से श्री राम के चरित्र का वर्णन किया जा रहा है जिससे मनुष्य को बहुत कुछ सीखने को मिलता है इस लिए श्री राम को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम कहा गया है।
यज्ञ के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विश्वजीत पाण्डेय तथा पूर्व उप प्रमुख आनंद पाण्डेय ने बताया कि यहां पर कथा सुनने के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए गर्मी के मौसम को देखते हुए शुद्ध पेयाजल की व्यवस्था की गई है साथ में श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया है।
मुख्य यजमान सत्यानंद पाण्डेय ने बताया कि चैत्र नवरात्र चल रहा है ऐसे में खास करके उन श्रद्धालुओं का भी ध्यान रखा जा रहा है जो चैत्र नवरात्र का व्रत उपवास रखकर कर रहे हैं उन्हें किसी तरह की कठिनाई न हो इस का भी ध्यान रखा गया है। जिसका पूरा विधि व्यवस्था सत्यजीत पाण्डेय उर्फ लालू को सौपा गया है।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर पुलिस ने चोरी की 15 बाईक के साथ एक अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
सीवान जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद
अश्विनी चौबे का छलका दर्द,चुनाव के बाद षड्यंत्रकारी नंगे होंगे
रघुनाथपुर : चकरी में श्रीराम जन्मोत्सव मनाने को लेकर हुई बैठक
उपन्यास जीवन की यथार्थवादी सत्य को प्रस्तुत करता है : प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा
वेद पुराणों के साथ नवरात्री का भी है वैज्ञानिक महत्व : महंत राजेंद्र पुरी
ब्रह्मचारिणी स्वरूप की श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर में हुई पूजा
होम्योपैथी चिकित्सा मानवता की कर रही सेवा : प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमान