चार्ज पदाधिकारी ने गणनाकर्मियों की बैठक में दिये कई दिशा निर्देश
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड की कोइरीगांवां पंचायत के मध्य विद्यालय सह हाइ स्कूल हरदियां में कोइरीगांवां पंचायत के सभी वार्डों में कार्यरत गणनाकर्मियों के साथ चार्ज पदाधिकारी सह बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने समीक्षात्मक बैठक की और गणनाकर्मियों से फीडबैक लिया।
गुरुवार को चार्ज पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि ने गणनाकर्मियों के साथ समीक्षात्मक बैठक करते हुए उन्हें प्रशिक्षण दिया। उन्होंने मकान संख्या, परिवार संख्या अंकित करने और नजरीनक्शा बनाने का प्रशिक्षण देते हुए कहा कि गणना के दौरान जो भी समस्याएं आयें,सीधे गणनाकर्मी उनसे संपर्क करें।ताकि त्वरित समाधान निकल सके और कार्य में किसी प्रकार का अवरोध नहीं उत्पन्न हो।
उन्होंने गणनाकर्मियों का आह्वान करते हुए इसका हरहाल में यह ख्याल रखा जाय कि कोई भी परिवार नहीं छूट पाये। उन्होंने कहा नजरीनक्शा जरुर बनायें।
इस मौके पर उन्होंने कार्यस्थल पर पहुंचकर ऑन स्पॉट निरीक्षण किया और गणनाकर्मियों को कई दिशानिर्देश दिये। इस मौके पर प्रगणक संतोष कुमार और हरेंद्र कुमार के साथ प्रगणक दीपेश शर्मा, गजाला परवीन, धर्मेंद्र कुमार, अभय कुमार,सदफ महफूज, आशा देवी,अनीता गिरि, जैनब खातून, विनोद कुमार, इकरामुल हक अंसारी, सत्येंद्र पासवान सहित पूरी यूनिट मौजूद थी।
यह भी पढ़े
बाबा साहब गांधी मजहरूल हक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट कप पर कैप एकेडमी सीवान ने जमाया कब्जा
महावीरी विजयहाता में विवेकानंद जयंती सह स्वालम्बी पूर्व छात्र (एल्युम्नाई) मिलन समारोह सम्पन्न
युवाओं में आधुनिक शिक्षा के साथ चरित्र निर्माण जरूरी : प्राचार्य
स्वामी विवेकानन्द जन्म दिवस विशेष : भारतीय जनमानस के लिए स्वामी जी का योगदान
डीडीसी ने बनसोही पंचायत में कचरा प्रबंधन इकाई का किया उद्घाटन
स्वामी विवेकानंद: बड़े नहीं छोटे कर्मों से निर्धारित होता है चरित्र
बाराबंकी की खबरें : एबीवीपी बदोसराय इकाई ने मनाया युवा दिवस
एनवाईके ने स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया
एक और हिल स्टेशन में बिगड़ सकते हैं हालात