Breaking

सेवानिवृत्त प्रोफेसर के पास  रखे थे चेक, फिर भी जालसाजों ने चेक क्लोन कर खाते से निकाले 12.5 लाख

सेवानिवृत्त प्रोफेसर के पास  रखे थे चेक, फिर भी जालसाजों ने चेक क्लोन कर खाते से निकाले 12.5 लाख

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

जालसाजों ने क्लोन चेक बनाकर पटना विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के सेवानिवृत्त प्रोफेसर दिनेश प्रसाद सिंह के खाते से 12.57 लाख रुपये की निकासी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक ने आंतरिक जांच शुरू की तो पता चला कि रुपये उनके चेक से निकलते हैं, लेकिन उक्त नंबर के चेक प्रोफेसर के पास ही थे, जिसके जरिए जालसाज रुपये की निकासी कर रहे थे। जांच के बाद शाखा प्रबंधक ने पीरबहोर थाने में उन दोनों लोगों के खिलाफ केस किया है, जिनके खाते में रुपये जमा किए कराए गए थे। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
बता दें कि पहले भी इसी तरह खाते से क्लोन चेक के जरिये रुपए की निकासी के मामले सामने आए हैं। जालसाज आए दिन किसी न किसी को अपना शिकार बना रहे हैं।

जालसाजों ने क्लोन चेक से निकाले 12.5 लाख

जालसाजों ने सेवानिवृत्त प्रोफेसर के खाते से 17 जनवरी से 20 जनवरी के बीच पांच बार में 12.57 लाख रुपये की निकासी की थी। इसकी जानकारी होते ही पीड़ित 20 जनवरी को बैंक गए और इसके बारे में जानकारी दी। बैंक को जब पता चला कि रुपये की निकासी चेक से की गई और वह सभी चेक प्रोफेसर के पास ही हैं, तब आंतरिक जांच शुरू की गई। बताया जा रहा है कि जालसाजों ने क्लोन चेक से आरबीएल, एक्सिस सहित चार बैंकों के खातों में रुपये ट्रांसफर किये। सभी अकाउंट दो लोगों के नाम से हैं। इन दोनों अकाउंट का पता पटना का ही दिया गया है।

दोनों खाताधारकों का सत्यापन करने में जुटी पुलिस

केस दर्ज करने के बाद पुलिस दोनों नामजद आरोपितों के बारे में जानकारी जुटा रही है। दोनों खाताधारकों के पते का सत्यापन किया जा रहा है। साथ ही उनके अकाउंट में कितने रुपये है और कहां-कहां से ट्रांसफर किए गए थे, इसके बारे में भी पता किया जा रहा है। इसके पूर्व पटना विश्वविद्यालय के अकांउट से भी दो बार क्लोन चेक से रुपये की निकासी की बात सामने आई थी। हालांकि एक मामले में बैंक ने रुपया वापस कर दिया था।
इधर यह भी सवाल उठने लगे है कि असली और क्लोन चेक में अंतर क्यों नहीं समझ सके बैंक कर्मी? अगर रुपये की निकासी की गई तो बैंक कर्मी प्रोफेसर से क्यों नहीं संपर्क किए? यदि रुपए की निकासी की गई तो बैंककर्मियों ने प्रोफेसर से संपर्क क्यों नहीं किया?

यह भी पढ़े

अब तक के खास समाचार  

विद्यालय का 7वां वार्षिकोत्सव  धूमधाम के साथ मनाया गया

रघुनाथपुर में घर का सेंट्रिंग करते समय विद्युत स्‍पर्शाघात से मजदूर की मौत

फुलवारी शरीफ में बाइक चोर गिरोह के 7 सदस्य गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!