मुख्यमंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में समानता लाने का किया है काम .. संगीता देवी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षा के क्षेत्र में छात्र छात्राओं को पोषक , साइकिल सरकार के स्तर से मुहैया करा अमीर एवं गरीब की खाई को पाट समानता लाने का काम किया है । जिससे पूरे बिहार के गांवों के गरीबों के बस्ती से भी स्कूल ड्रेस एवं साइकिल से पढ़ाई करने जा रहे है ।
यह बात जिला परिषद की अध्यक्ष संगीता देवी ने गुरुवार को ब्रह्मस्थान पंचायत के हिलसर टोला स्थित नया प्राथमिकी विद्यालय के भवन एवं चहारदीवारी के जीर्णोद्धार के उद्घाटन के अवसर पर कही ।
इस विद्यालय के जीर्णोद्धार जिला पार्षद सुशील कुमार डब्लू के अनुशंसा पर षष्टम वित्त राज्य आयोग के तहत लगभग साढ़े सात लाख रुपए के प्रकलित राशि से कराया गया है ।
इस भवन का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष ने फीता काट कर किया । इस अवसर पर एक सभा का आयोजन मुखिया शमीम अख्तर के अध्यक्षता में की गई । जिसका संचालन शिक्षक डॉ सुमन कुमार सिंह ने की । इस अवसर पर जिला पार्षद सुशील कुमार डब्लू ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनका प्राथमिकता है । इस अवसर पर बी डी ओ डॉ कुंदन , प्रखंड प्रमुख हरेंद्र पासवान , पुर्व प्रमुख लखन मांझी जिला पार्षद रेणु यादव , मौलाना नूरुद्दीन अंसारी , टुनटुन प्रसाद , प्रो रविंद्र राय आदि ने भी संबोधित किया
यह भी पढ़े
छपरा-सोनपुर रेलखंड पर ट्रेन से गिरकर युवक की हो गई मौत
भगवानपुर हाट की खबरें : गणतंत्र दिवस के अवसर शान से फहराया गया झंडा
पानापुर की खबरें : चारपहिया वाहन के लिए विवाहिता की हत्या
अपराधियों ने युवक की आंख फोड़ कर दी निर्मम हत्या
रघुनाथपुर के डुमरी में खर और थर्मोकोल से बना पूजा पंडाल बना आकर्षक का केंद्र
श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में की गयी सरस्वती पूजा
हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस