मुख्यमंत्री के दौरे से लोगो मे जगी उम्मीद
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार)
गत वर्ष प्रखंड में आयी प्रलयंकारी बाढ़ की विभीषिका झेल चुके प्रखंडवासियों में मुख्यमंत्री के इस दौरे से एक आशा का संचार हुआ है।गत वर्ष दुबारा बाढ़ आ जाने से प्रखंडवासियों को लगभग एक माह तक परेशानियो का सामना करना पड़ा था वही सैकड़ो एकड़ में लगी फसलें बर्बाद हो गयी थी , मालूम हो कि पिछले कई सालो से गंडक नदी की धारा से तटबंध में तेजी से कटाव होते जा रहा है जिससे तटबंध कमजोर हो गया है।वही गोपालगंज जिले में सारण तटबंध कई जगहो पर क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे प्रखंड के लोगों को हर साल बाढ़ की स्थिति से गुजरना पड़ता है।तटबंध की जर्जर स्थिति को देखते हुए ही इसके मरम्मति का कार्य जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निरीक्षण से लोगो को अब उम्मीद हो चली है कि हमे अब बाढ़ से छुटकारा मिल सकेगा वही हर साल गंडक में विलीन हो रहे भूभाग का बचाव हो सकेगा।
यह भी पढ़े
दिल्ली से सिवान जा रही कार से विजयीपुर थाना ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब किया बरामद ।
शराबमुक्त बिहार में हजारों महिलाएं भी करती हैं नशा,कैसे?
महिला ने बलात्कार का प्रयास करने वाले को सिखाया सबक, काट डाला ‘प्राइवेट पार्ट’
संक्रमण के प्रसार की संभावनाओं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ायी अपनी सतर्कता