नल जल योजना के बोरिंग  से गेहूं के फसल पटवन करने के दौरान मुखिया प्रतिनिधि से किया मारपीट

नल जल योजना के बोरिंग  से गेहूं के फसल पटवन करने के दौरान मुखिया प्रतिनिधि से किया मारपीट

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)

आम लोगो को सरकार के नल जल योजना का पानी नही मिल रहा पर लोग खेतो की पटौनी कर कमा रहे है।  नल जल योजना के बोडिंग से गेहूं के खेतों में पानी की हो रही थी पटौनी,मुखिया प्रतिनिधि के द्वारा रोके जाने पर किया गया मारपीट।मामला प्रखण्ड के अपहर पंचायत के 11 नम्बर वार्ड का बताया जाता है।

अपहर पंचायत के  मुखिया प्रतिनिधि सरोज पश्वान उर्फ बिदेशिया ने थाना में एक लिखित आवेदन देकर सात लोगो के बिरुद्ध शिकायत किया है।इनका आरोप है कि नल जल योजना के बोडिंग से खेतों में पानी का पटौनी किया जा रहा था,शिकायत मिलने पर वहा पहुँच नल जल योजना का दुरुपयोग करने से रोका, जिसको लेकर वहा के कुछ लोगो ने लाठी डांटे लेकर आ गए, जाति सूचक गाली ग्लुज करने लगे,कॉलर पकड़कर मारपीट किया गया।

हाथ पैर तोड़ देने का भी धमकी देने की बात कही गई है।की गई शिकायत में अपहर गांव के सुनील राय, सुदर्शन राय रमेश राय ,देवेंद्र राय, भोला राय, समेत सात लोगो को अभ्युक्त बनाया गया है।

यह भी पढ़े

डिजिटल रूपी क्या है? इससे क्या फायदा मिलेगा?

मालदीव में भारत भगाओ अभियान, क्या यह हमारे लिए चिंता का विषय है?

भाकपा कार्यकर्ताओं नी वित्त मंत्री सीतारमन एवं बजट का पुतला दहन किया

Leave a Reply

error: Content is protected !!