घुस लेते मुखिया को निगरानी विभाग के टीम ने किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्टेट डेस्क:
बिहार के वैशाली जिला में निगरानी की टीम ने जिले में आज बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने जाल बिछाकर मुखिया दिनेश महतो को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक लालगंज प्रखंड के एतवारपुर सिसौला पंचायत के मुखिया दिनेश महतो ने एक शख्स से रिश्वत की मांग की थी।
जिसकी शिकायत निगरानी विभाग से की गयी थी। जांच में निगरानी विभाग की टीम ने शिकायत को सही पाया। जिसके बाद आज निगरानी की टीम ने रिश्वत लेते आरोपी मुखिया को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है की मुखिया दिनेश महतो दो लाख सोलह हज़ार रूपये घुस ले रहे थे। इसी दौरान कार्रवाई की गयी है।
बता दें की निगरानी विभाग की ओर से लगातार घुसखोर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिसमें अबतक सबसे अधिक ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर पकड़े गए हैं। इस अधिकारियों में चीफ इंजीनियर से लेकर जुनियर इंजीनियर तक शामिल हैं।
यह भी पढ़े
अखंड भारत के क्रांतिकारी अग्रदूत थे भगत सिंह!
एक मुख्य पार्षद प्रत्याशी ने नाम वापस ली
सीवान में अपराधियों ने दिन दहाड़े युवक को गोली मार बाइक लूटा
कचरा प्रबंधन भवन निर्माण हेतु जगह चिन्हित किया गया
बसंतपुर पुरानी बाजार में बिरला मंदिर के स्वरूप का बन रहा पूजा पंडाल