जिस बच्चे को अपनों ने ठुकराया, उसे सात समंदर पार के दंपति ने अपनाया, झज्जर में हुई एडॉप्शन सेरेमनी
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क-
अर्जुन को एक वर्ष की आयु में अपनों ने बेसहारा कर दिया था। लेकिन उसका सहारा बनी जिला बाल कल्याण परिषद के अंतर्गत चल रहा स्पेशल एडोप एजेंसी, जहां बच्चे का पालन-पोषण हुआ। अब वह तीन साल का हो चुका है।
एक साल की उम्र में मासूम को उसके मां-बाप ने छोड़ दिया था। पर अब तीन साल की उम्र होने पर इस बच्चे की किस्मत ने ऐसी पलटी मारी कि अब वो सात समदंर पार अमेरिका जाएगा।झज्जर में जिला बाल कल्याण परिषद के अंतर्गत चल रही स्पेशल
एडॉप्शन एजेंसी में रहने वाले तीन वर्षीय बच्चे को अमेरिका के एक दंपती ने गोद लिया है। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष परीशा शर्मा व डीसी श्याम लाल पूनिया की उपस्थिति में सोमवार को लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में एडॉप्शन सेरेमनी का आयोजन हुआ। परीशा शर्मा ने तीन वर्षीय अर्जुन को अमेरिका के दपंती को गोद देकर सुखद भविष्य व उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
गोद लेने वाली दंपती ने बच्चे को गोद लेने के लिए सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी की। अर्जुन को एक वर्ष की आयु में अपनों ने बेसहारा कर दिया था। लेकिन उसका सहारा बनी जिला बाल कल्याण परिषद के अंतर्गत चल रहा स्पेशल एडोप एजेंसी, जहां बच्चे का पालन-पोषण हुआ। डीसी श्याम लाल पूनिया ने बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि एडॉप्शन को
लेकर सरकार के नियमों का पालन करते हुए दंपत्ति ने गोद लेने की प्रक्रिया अपनाई। इस अवसर पर बाल कल्याण अधिकारी चंडीगढ़ सरोज मलिक, मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी अनिल मलिक, सोनीपत की जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा हुड्डा, फरीदाबाद के जिला बाल कल्याण अधिकारी सुंदर लाल खत्री व जिला बाल कल्याण अधिकारी नरेंद्र मलिक आदि भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन हैंडलर हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार, विदेश भागने की थी तैयारी
कृषि बजट 2022-23 : कृषि सेक्टर के लिए सरकार का बूस्टर डोज
तेल कंपनियों ने 19 Kg के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 91.50 रुपये की कटौती की, जानें नया रेट
बजट 2022: युवाओं को 60 लाख अतिरिक्त नौकरी देने की क्षमता, बढ़ेंगी रोजगार की उम्मीदें