इंडियन केयर सोशल फाउंडेशन के बच्चों ने आगरा में राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता जितने की ख़ुशी में केक काट कर मनाया जश्न
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / रामनगर, सुजाबाद(पड़ाव) के बच्चों ताइक्वांडो प्रतियोगिता जितने पर केक काट कर मनाया जश्न। इस अवसर पर इडियन केयर सोशल फाउंडेशन की निर्देशक सुश्री शबा खान ने बताया कि बीते वर्षों दिल्ली की एक घटना ने मुझे अन्दर से झकझोर कर रख दिया था। उसी समय हमनें यह निश्चय किया कि अब दुबारा कोई दूसरी निर्भया किसी दरिंदे की हवस का शिकार नहीं होगी बस यही सोच कर हमनें इंडियन केयर सोशल फाउंडेशन नामक संस्था बनाई जिसमें गरीब तबके जैसे ठेले खोमचे तथा सड़क पर अस्थाई दुकान लगाने वाले के घर की लड़कियां आज हमारी संस्था में सेल्फ डिफेंस की फ्री ट्रेनिंग ले रहीं हैं और न सिर्फ़ वो यहां सीख रहीं हैं बल्कि जिला स्तरीय व राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में ये मैडल भी प्राप्त कर चुकी हैं।
इतना ही नहीं शबा खान ने यह बताया कि हमारी संस्था स्लम परिवार की बच्चियों के विवाह कराने में भी सहयोग करती है। मतलब किसी ग़रीब घर की बेटी विवाह आर्थिक बाधा नहीं बनने पाएं यही हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य है।इसके साथ ही ग़रीब परिवार के बच्चों को शिक्षा दिलाने की भी समुचित व्यवस्था हमारी संस्था करती है।