ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने मैट्रिक परीक्षा में लहराया परचम
* तहरीम फातिमा 92 फीसदी अंक लाकर बनी ब्लॉक टॉपर
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के ग्रामीण अंचल के बच्चों ने मैट्रिक के परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए परचम लहराया है। विदित हो कि शुक्रवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया है। जिसमे उच्च विद्यालय दीनदयालपुर की छात्रा और दीनदयालपुर के शमीमा बानो और नेहाल अहमद की पुत्री तहरीम फातिमा 460 अंक लाकर प्रखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
वहीं दीनदयालपुर गांव के संतोष कुमार प्रसाद और पूजा देवी की पुत्री और हाई स्कूल दीनदयालपुर की छात्रा सलोनी कुमारी ने 451अंक लाया है। वहीं आरएनएस हाई स्कूल महावीरगंज के छात्र और पतरहटा के शिक्षक नंदलाल शर्मा और शीला शर्मा के पुत्र अतुल शर्मा ने 451 प्राप्तांक लाया है।
रघुनाथपुर के इम्तियाज अहमद अंसारी की पुत्री राफिया परवीन ने 448 अंक प्राप्त कर परिजनों को खुशियां दी है। सिकंदरपुर के सुरेंद्र यादव के पुत्र पीयुष कुमार ने 447 अंक प्राप्त किया है। जबकि न्यूटन कुमार 433 अंक प्राप्त किया है। जबकि हरपुर के आजाद अहमद के पुत्र अब्बू तोराब ने 390 अंक प्राप्त कर परिजनों का दामन खुशियों से भर दिया है।
यह भी पढ़े
सांसद ने भाजपा प्रत्याशियों के जीत का दावा किया, 80 प्रतिशत वोटर हमारे साथ
रघुनाथपुर : बिजली के करंट से महिला की मौत, घर में मचा कोहराम
रघुनाथपुर : कुत्तों के हमले से घायल हुए बंदर की मौत पर भांटी में हुआ सुन्दर कांड व भंडारा
भारत की ताकत उसका लोकतंत्र है,कैसे?
भगवानपुर हाट की खबरें – नीरा संग्रहण सह बिक्री केंद्र का मलमलिया में उद्घाटन