आजादी का अमृत महोत्सव में विचारों का मंथन और गूंजे विद्यापति के गीत 

 

आजादी का अमृत महोत्सव में विचारों का मंथन और गूंजे विद्यापति के गीत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना द्वारा बेगूसराय के सिमरिया धाम में छह दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम के चौथे दिन दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी।

विभाग द्वारा कार्यक्रम स्थल पर ‘अमृत महोत्सव’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें युवा पीढ़ी ने आजादी की कहानी के महत्व और बाद की उपलब्धियों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। भाषण प्रतियोगिता में मनाली कुमारी को प्रथम, विकास कुमार को द्वितीय तथा रौशन कुमार को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। निर्णायक की भूमिका में प्रोफेसर मनोज कुमार तथा केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार रहे।

इसके साथ ही स्थानीय छात्र-छात्राओं के बीच आजादी क्वेस्ट ऐप पर आयोजित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। विजेताओं में दीपशिखा व नैना शामिल रहे।

विभाग द्वारा विशेष डिजिटल जागरूकता रथ बेगूसराय जिले में केंद्र सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में आमजनों को जागरूक कर रहा है, आज भी यह रथ तेघड़ा व आसपास के विभिन्न इलाकों में चलाया गया।

कार्यक्रम के दौरान मंत्रालय के पंजीकृत सांस्कृतिक दल के द्वारा विद्यापति की अनेक रचनाएं गीत -संगीत व नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत की गई जिसने दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में एनसीसी की ओर से सुखविंदर सिंह, तीरथ सिंह तथा केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अमरेंद्र मोहन, सुदर्शन झा सहित मंत्रालय के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

यह फोटो प्रदर्शनी 22 अक्टूबर तक चलेगी। इस प्रदर्शनी में सभी के लिए प्रवेश नि:शुल्क है।

 

यह भी पढ़े

 सिधवलिया की खबरें :  विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, नौ लोग घायल

अनियंत्रित ट्रक ने बाप-बेटे को रौंदा, युवक की मौत

सतकोदरिया हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर प्रसव सेवा की हुई शुरुआत

किसी भी उम्र के व्यक्ति फाइलेरिया रोग से हो सकता है ग्रसित:

Leave a Reply

error: Content is protected !!