बड़हरिया थाने में जनता दरबि लगाकर अंचलाधिकारी ने किया दर्जनभर मामलों का निपटारा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया थाना परिसर में बड़हरिया के अंचलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव व थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने संयुक्त रुप से जनता दरबार लगाकर लगभग दर्जनों जमीनी मामले का निपटारा किया।
अंचलाधिकारी अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि पिछ्ले शनिवार को छह आवेदन पड़े थे ,जमीनी विवाद संबंधित और आज चार आवेदन पड़े। इस प्रकार कुल मिलाकर 10 भूमि विवादों को लेकर आवेदन प्राप्त हुए थे। ये तमाम आवेदन भूमि विवाद के मामले थे। जिसका निपटारा सीओ और थानाध्यक्ष द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।
मौके पर एसआई अमित वर्मा,एएसआई मो सैयद हसन,अंचल कार्यालय के प्रधान लिपिक मुश्ताक अहमद सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने प्रधानाध्यापक नियुक्ति प्रक्रिया आदेश के प्रति को जलाया
बरसात के पानी से जिरात गांव में आई बाढ़, लोग फोम के नाव के सहारे घर से निकलने को है मजबूर
पेड़ का डाल करकटनुमा मकान पर गिरी, बिजली तार टूटने से नीचे सोए परिवार बाल बाल बचे