जनता दरबार लगा सी ओ ने जमीन संबंधी मामलों की हुई सुनवाई
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
अनलॉक-वन शुरू होने पर जमीन विवाद के मामलों की सुनवाई के लिए हर शनिवार को थाने में आयोजित होने वाला शिविर आयोजित की गई । शनिवार को सीओ युगेश दास ने शिविर लगाकर भूमि संबंधी मामलों की सुनवाई की। इसमें मात्र दो मामला दाखिल हुआ। बिलासपुर पंचायत के नौवा टोला के जय प्रकाश सिंह ने मिथलेश सिंह तथा जितेंद्र कुमार पर जमनी बल पूर्वक दखल करने का आवेदन दिया ।वहीं बड़कागांव मिध्रवालिया के विजय राय ने चंद्रिका राय तथा चंद्रदेव राय के खिलाफ भूमि सम्बन्धी मामले का आवेदन दिया । सी ओ ने आवेदन स्वीकार करते हुए विपक्षी को नोटिस कर अगली तिथि को उपस्थित रहने का निर्देश जारी किया ।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर की बेटी एवं बहु कविता बनी दरोगा, क्षेत्र में खुशी का माहौल
पचरूखी में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर साक्ष्य मिटाया, प्राथमिकी दर्ज
बिना मीटर के बिजली जलाने वाले उपभोक्ताओं का 15 जुलाई तक मीटर न लगवाने पर कनेक्शन कट जाएगा
बिहार के बेऊर जेल में बंद 702 कैदियों को जमानत पर रिहा किया गया
जिलापार्षद प्रतिनिधि ने किया तिरपाल का वितरण
भोजपुर जिले में हो सुबह से ही पूरे रही है बारिस, आम जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त