अमनौर के गंगापुर गांव के पास तटबंध के हो रहे रिसाव को सीओ ने बन्द करवाया
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
गंडक नदी के बढ़ते जल स्तर से सारण तटबंध पर पानी का दबाव बढ़ने लगा है।जिससे तटबंध के कई जगह साहिल व चूहे के बियर होने से अमनौर के गंगापुर के पास बाध से पानी का रिसाव होने लगी है।यह देख आस पास गांव के लोगो मे भय ब्याप्त हो गई।जिसकी सूचना ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को दिया।खबर को सुन अंचलाधिकारी मृत्युंजय कुमार मौके पर पहुँच तटबंध का निरीक्षण किया,। नेपाल से छोड़े गये चार लाख क्यूशेक पानी से बांध पर दबाव बढने लगा है। तटबंध से पानी का बाहर रिसाव तेजी से हो रही है।मजदूर लगाकर तटबंध
का मरमती करवाया ,इसके साथ बाढ़ नियंत्रण बिभाग के इंजीनियर को सूचना दिया।जहां बाढ़ नियंत्रण विभाग के इन्जीनियर व सहित टेक्निकल टीम पहुंच गई । टेक्निकल टीम द्वारा बांध मरम्मति का कार्य प्रारम्भ कर दिया। बांध के चल रहे मरम्मति कार्य को देख आसपास के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है ।सीओ ने बताया कि बांध की स्थिति नियंत्रण में है ।प्रशासन इस पर कड़ी नजर बनाये हुए है ।इस दौरान समाजसेवी दिलीप साह, मुनचुन सिंह,समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।