सारण शिक्षक निर्वाचन उप चुनाव में भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी ने आनंद पुष्कर को उम्मीदवार बनाया
# हरिहर नाथ मंदिर में पूजा आर्चना करने के बाद शिक्षक संगठन के कार्यकर्ताओ ने विजय माला पहनाया
आनंद पुष्कर पूर्व विधान पार्षद स्व.केदार नाथ पाण्डेय के पुत्र है
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
शिक्षकों के सर्वमान्य नेता एवं शिक्षकों के बेहतरी के लिए अहर्निश संघर्ष करने वाले स्वर्गीय श्री केदारनाथ पांडेय के निधन के पश्चात सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के शिक्षकों ने हरिहर नाथ मंदिर सोनपुर में पूजा अर्चना कर संकल्प लिया की स्वर्गीय पांडेय के अधूरे संकल्प को पूरा करने के लिए उनके पुत्र आनंद पुष्कर को सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का सर्वमान्य नेता बनाएंगे।
शिक्षकों ने यह भी संकल्प लिया की सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में हम सभी शिक्षक श्री पांडे जी के पुत्र आनंद पुष्कर को विजय माल्या पहना कर ही रहेंगे । वही सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य सह बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्याध्यक्ष स्व.केदारनाथ पाण्डेय के सुयोग्य एवं कर्मठ सुपुत्र आनंद पुष्कर जी, जो अपने पिता के ही तरह शिक्षक एवं शिक्षार्थी के सच्चे हितैषी है ।
श्री पुष्करजी को भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ने सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है। साथ ही बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने अपना समर्थन भी आनंद पुष्कर जी को देने का फैसला किया है।
इस बात की पुष्टि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव श्री शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने की है और पूरे शिक्षक समाज से आग्रह किया है कि श्री आनंद पुष्कर जी को अपना समर्थन दे और इन्हें शिक्षकों की आवाज के रूप में विधान परिषद भेजने काम करें।
स्व.केदारनाथ पाण्डेय को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम सब इनके सुपुत्र आनंद पुष्कर को प्रचंड बहुमत से चुनकर विधान परिषद भेज दें।
यह भी पढ़े
बाराबंकी डीएम सपरिवार लोधेश्वर महादेव में किया पूजा अर्चना
भगवानपुर हाट की खबरें : जीडीपी निर्माण के लिए पंचायतों में हो रही है ग्राम सभा की बैठक
‘राजनीतिज्ञ’ ममता नहीं, बल्कि ‘प्रशासनिक’ ममता के साथ काम करना चाहेंगे-सीवी आनंद बोस
वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ इण्डिया की सीवान इकाई का हुआ गठन